Connect with us

BIG BREKING NEWS

राष्ट्रीय रायफल शूटिंग स्पर्धा में काजल हिरानी ने फहराया परचम

Published

on

खंडवा-राष्ट्रीय रायफल शूटिंग स्पर्धा में खंडवा की होनहार प्रतिभावान बेटी काजल हिरानी ने भी भाग लिया और उल्लेखनीय खेल प्रतिभा का परिचय दिया। सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि 67 वीं राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा 15 से 31 दिसंबर तक भोपाल में आयोजित की गई, जिसमें काजल भी शामिल हुई।उसने 10 मीटर रायफल शूटिंग में 594.7 प्वाइंट अर्जित कर सफलता प्राप्त की।काजल बैंस पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 वीं की छात्रा है।परिवारजन ने बताया कि काजल के पास स्वयं की रायफल नहीं थी,विपरीत परिस्थिति में उसके कोच काशिफ लियाकत ने स्वयं की रायफल देकर उसका हौसला बनाए रखा।कोच ने बताया कि अब वह राष्ट्रीय स्तर की शूटर बन गई है।भविष्य में इंडिया ट्रायल और अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में भाग लेगी।समाज के वरिष्ठ जन ने उक्त उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और काजल हिरानी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Continue Reading