BIG BREKING NEWS
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में आयोजित हुई साइबर सुरक्षा, प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला

खंडवा – प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला ई गवर्नेंस द्वारा साइबर सुरक्षा कार्यशाला शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के लिए संपन्न हुई। संस्था प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं जिसमें विभिन्न स्तर पर न केवल शासकीय सेवक वरन् उनके परिवार भी प्रभावित होते है। अतः महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ को साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता प्रदान करने हेतु संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करना आवश्यक हो गया है। ई-दक्ष केंद्र के श्री लोकेश शर्मा एवं श्री रितेश खेड़ेकर द्वारा स्टॉफ को मोबाइल फोन, वेबसाइट, ऐप, ई-मेल आदि को उपयोग करते समय सावधानी बरतने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्री लोकेश शर्मा द्वारा शिक्षकों को बताया गया कि किस प्रकार से वे डिजिटल अरेस्ट एवं हनी ट्रैप आदि से बच सकते हैं। ई गवर्नेंस प्रभारी श्री अनिल चंदेल द्वारा बताया गया कि सायबर उपयोग में सावधानी नहीं बरतने से आर्थिक एवं प्रसिद्धि की हानि भी उठानी पड़ सकती हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह द्वारा उक्त कार्यक्रम को न केवल महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ वरन् समाज हेतु वर्तमान परिदृश्य में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला संयोजक डॉ. सुनील पाटीदार द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. प्रेमांश दुधे ने माना।
वहीं दूसरी ओर हिन्दी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया। हिन्दी विभाग अध्यक्ष डॉ मोक्षदा जौहरी ने बताया कि डॉ कुलदीप सिंह फरे एवं डॉ आशुतोष तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रतिवेदन लेखन का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।