Connect with us

BIG BREKING NEWS

ग्राम जामधड़ में वर्ष 2025 के कोरकू ओलपिक गेम्स की तैयारी जोरों पर, केंद्रीय मंत्री पहुंचने की संभावना

Published

on

खंडवा- प्रतिवर्ष अनुसार वर्ष 2025 में ग्राम जामधड़ तहसील खालवा जिला खंडवा में अखिल भारतीय कोरकू आदिवासी महापंचायत दिल्ली, कोरकू आदिवासी समाज संगठन तहसील खालवा एवं कोरकू आदिवासी ग्रामीण युवा संगठन ग्राम जामधड़ के संयुक्त तत्वाधान में फरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी हेतु अभी से ही कोरकू आदिवासी समाज संगठन द्वारा तैयारी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजन के लिए खंडवा जिले के कोरकू आदिवासी समाज के लोग बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जहां एक तरफ बालाघाट जिला एवं मंडला जिले में बैगा ओलंपिक आयोजन के लिए शासन द्वारा करोड़ों रुपए ओलंपिक आयोजन हेतु सहायता प्रदान करते हैं। इसके विपरीत कोरकू ओलंपिक गेम्स शासन एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बिना सहयोग के हो पिछले 4 वर्षों से कोरकू आदिवासी समाज के सभी लोगों के द्वारा सफलतापूर्वक कोरकू ओलंपिक गेम्स का आयोजन करते आ रहे हैं। वर्ष 2025 के कोरकू ओलपिक गेम्स के आयोजन में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया भारत सरकार, को मुख्य अतिथि के रूप में कोरकू आदिवासी समाज संगठन द्वारा बुलाए जाने की संभावना है। इसके लिए अभी से ही कोरकू आदिवासी समाज संगठन के पदाधिकारी कोरकू ओलंपिक गेम्स आयोजन के बारे में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। कोरकू ओलंपिक गेम्स में मध्य प्रदेश के खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, देवास, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, एवं महाराष्ट्र म राज्य के अमरावती, अकोला एवं बुलढाना जिले के पा कोरकू आदिवासी समाज के खिलाड़ी भाग लेने आते हैं। केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडवीया के आने से खालवा तहसील में कक्षा छठवीं से कक्षा 12वीं तक बालक वर एवं बालिकाओं के लिए 200 सीटर आवासीय साईं सेंटर खुलने की संभावना बन सकती है। जो शि की कोरकू आदिवासी समाज के पिछले कई वर्षों पास मांग लंबित है।

Continue Reading