Connect with us

BIG BREKING NEWS

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर

Published

on

हरदा- ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ आगामी 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सम्पर्क दल घर-घर जाकर अपने क्षेत्र के परिवारों से सम्पर्क कर रहे हैं और उनसे आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। इन प्राप्त हुए आवेदनों में से योजना की पात्रता अनुसार हितग्राही चिन्हित कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
27 से 31 तक नगरीय क्षेत्र के वार्डों में आयोजित होंगे जनकल्याण शिविर
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 25 व 28 के लिये कृषि उपज मण्डी के विश्राम गृह में पहला शिविर 27 दिसम्बर, वार्ड क्रमांक 29 व 30 के लिये फाईल स्कूल प्राथमिक शाला में पहला शिविर 28 दिसम्बर, वार्ड क्रमांक 32 व 33 के लिये सुदामानगर आंगनवाड़ी भवन में पहला शिविर 30 दिसम्बर तथा वार्ड क्रमांक 35 के लिये पहला शिविर स्वराज भवन में 31 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार टिमरनी शहर के वार्ड क्रमांक 9 व 10 के लिये वार्ड क्रमांक 10 स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र भवन में 28 दिसम्बर, वार्ड क्रमांक 11 व 12 के लिये वार्ड क्रमांक 12 के आंगनवाड़ी भवन में 30 दिसम्बर तथा वार्ड क्रमांक 13, 14 व 15 के लिये वार्ड क्रमांक 15 के आंगनवाड़ी भवन में पहला शिविर 31 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।
27 को इन गावों में आयोजित होंगे जनकल्याण शिविर
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 27 दिसम्बर को विकासखण्ड हरदा के ग्राम सोनखेड़ी, रातातलाई, साल्याखेड़ी, रैसलपुर, रन्हाईकला, सामरधा मेें शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड खिरकिया के ग्राम प्रतापपुरा, पोखरनी, पिपल्या खुदिया, नीमखेड़ामाल, सांगवामाल, सोमगांवकला में भी 27 दिसम्बर को शिविर आयोजित होगा जबकि टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम सामरधा, पाटियाकुआ, नजरपुरा, आलमपुर, टेमरूबहार, निमाचाखुर्द व सिरकम्बा में भी 27 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा।
28 को इन गावों में आयोजित होंगे जनकल्याण शिविर
उन्होने बताया कि 28 दिसम्बर को विकासखण्ड हरदा के ग्राम रोलगांव, रहटाखुर्द, सोनतलाई शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड खिरकिया के ग्राम रहटाकला में भी 28 दिसम्बर को शिविर आयोजित होगा जबकि टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम सौताड़ा, सन्यासा, रातामाटी, पांढरमाटी, पानतलाई व टेमागांव में भी 28 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम टेमरूबहार में 29 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा।
30 दिसम्बर को इन ग्रामों में लगेंगे जनकल्याण शिविर
उन्होने बताया कि 30 दिसम्बर को विकासखण्ड हरदा के ग्राम सुरजना, रेल्वा, सिंगोन, सिरकम्बा, सुखरास व उमन मेें शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड खिरकिया के ग्राम टेमलाबाड़ीमाल, सारनपुर, सांवरी, सक्तापुर व सांवलखेड़ा में भी 30 दिसम्बर को शिविर आयोजित होगा जबकि टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम उन्द्राकच्छ, तजपुरा, रवांग, रहटगांव व सोहागपुर में भी 30 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा।