Connect with us

BIG BREKING NEWS

खंडवा जिले के गांव के मजदूर, किसान परिवार की बेटियां  संभालेगी, तिब्बत-सीमा-पाकिस्तान की सीमा

Published

on

खंडवा-निमाड़ के खंडवा जिले के गांव के मजदूर, किसान परिवार की बेटियां अब तिब्बत सीमा और पाकिस्तान सीमा संभालेगी। जय हिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप संचालक अनिल पाटिल ने बताया कि एसएस सी जीडी फाइनल चयन सूची जारी की गई। जिसमें चयनित युवाओं के माता-पिता के सम्मान के लिए गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम मे जय हिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपेश तथा विशेष अतिथि आदिम जाति कल्याण विभाग आयुक्त विवेक पांडे,अतिथि S.N कॉलेज क्रीड़ा प्रभारी अमित अब्राहम, लेफ्टिनेंट डावर सर NCC के हाथों चयनित 20 युवक युवतियों के माता-पिता को मेरी संतान देश को समर्पित गौरव मेडल व तिरंगा देकर सम्मानित किया। जिसमें ग्राम छैगांव माखन की राधिका अलसिया का चयन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में हुआ है। रानू मालवीय ग्राम पिपरटी, तिब्बत बॉर्डर फोर्स, निशा गायकवाड ग्राम बघमार तिब्बत बॉर्डर फोर्स, पूजा वादे ग्राम गायबेड़ा CISF मैं हुआ तथा युवा, सीमा सुरक्षा बल में दिनेश ग्राम अंबाडॉ, शिवकुमार छेगांव माखन, इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स में सुरेश चौहान, शिवम,और सीआई  ऐसएफ(CISF) में युवराज ग्राम पीपल कोटा, सूर्य वास्कले खालवा, राम ग्राम दुलार, राकेश अलावे, अजय, श्याम जतिन, सीआरपीएफ में रामू ग्राम खेड़ी तथा सुनील डाबर का चयन हुआ मंच संचालन अध्यक्ष प्रभु मसानी ने किया। आभार जय हिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप संचालक अनिल पाटील ने माना इस मौके पर डिफेंस की तैयारी करने वाले सभी युवा आसाराम, आर्यन,मुन्ना, आकाश  सभी प्रशिक्षणार्थियों के चयनित युवाओं के माता-पिता के साथ आर्मी की ट्रेनिंग पूर्ण कर लौटे अग्नि वीरो ने भारत माता की जय, जयकारे के जय घोष के साथ शुभकामनाएं दी।

Continue Reading