Uncategorized
मांगलिक कार्य में आएं मासूम की खौलते तेल की कढ़ाही में गिरकर मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

भोपाल- निशातपुरा इलाके में खौलते तेल की कढ़ाही में गिरकर मासूम बच्चे की मौत हो गई है। जिस बच्चे ने दम तोड़ा उसके रिश्तेदारो का मैरिज गार्डन में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। घटना कैटरिंग वाली जगह पर हुई है। मामले में कैटरिंग संचालक की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार यह घटना संस्कार मैरिज गार्डन में हुई थी। यहां साहू परिवार की तरफ से मांगलिक कार्यक्रम के लिए 20 जनवरी को गार्डन बुक किया गया था। इसी कार्यक्रम में राजेश साह का परिवार शामिल होने पहुंचा था। उनका दो साल का बेटा अक्षत साहू खेलते-खेलते गार्डन के किचन में चला गया। यहां भट्टी से तेल् की कढ़ाही उतारकर उसे ठंडा होने के लिए रखा गया था। उसमें गिरकर अक्षत बुरी तरह से झुलस गया। उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के बाद से ही मन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है वह रोने के दौरान बार-बार बेहोश हो रही है साथ ही होश में आने के बाद फिर रोने लगती है जिससे फिर बेहोश हो जाते हैं फिलहाल परिजन उन्हें ढांढस बंधावा रहे हैं। परिजनों की मानो तो हादसा कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुआ है। सूत्रों ने बताया कि सभी लोग जब कार्यक्रम समाप्ति के बाद हाल में बैठकर भोजन कर रहे थे उसी समय अक्षत खेलते हुए खोलते तेल की कढ़ाई के पास पहुंच गया था,जैसे ही पिता की नजर उसके ऊपर पड़ी वह उसे पकड़ने के लिए दौड़े उसी दौरान चबूतरे से फिसल कर मासूम कड़ाही में गिर गया। परिजनों ने तुरंत उसे बाहर निकाला लेकिन जब तक वह बुरी तरह से झुलस गया था। एक दिन चले इलाज के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।