Uncategorized
भारतीय सिंधू सभा महिला शाखा खंडवा ने भी अमर शहीद हेमू कालानी को याद किया

खंडवा- भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा खंडवा ने क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया।निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बलिदान दिवस पर सिंधी कॉलोनी गली नंबर 6 खंडवा स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती के पश्चात 7:30 बजे से यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जो लगभग 8:30 बजे तक चला।
संस्था प्रवक्ता कमल नागपाल के अनुसार इस दौरान भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की उपस्थित समस्त महिला सदस्यों ने अमर शहीद हेमू कालानी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें इतिहास का महान क्रांतिकारी बताया।उपस्थित सदस्यों ने कहा कि मात्र 19 वर्ष की अल्प आयु में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर देने वाले और हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल जाने वाले हेमू कालानी ने आजादी की अमर गाथा लिख दी है।सभी ने उन्हें महान क्रांतिकारी बताया और कहा कि उनके बलिदान को न केवल समाज अपितु पूरा देश कभी भी भूल नहीं पाएगा। भारतीय सिंधु सभा की अध्यक्ष कोमल होतवानी,महामंत्री कंचन दुल्हानी,महामंत्री कविता लालवानी,रिद्धि तेजवानी,नैना गोस्वामी,सपना वाधवानी,अनुष्का वेदानी,कांता गोस्वामी,मीनाक्षी डोडवानी,पूनम मोटवानी,सोना वासवानी,महक हेमवानी,शिवानी मोटवानी,गीता केसवानी,सिमरन हेमवानी, करिश्मा मूलचंदानी,पुष्पा जैसवानी आदि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।