Uncategorized
मां नर्मदा व पर्यावरण संरक्षण को लेकर हम सभी संकल्पित हैं- राजा मलगाया निमाड़

नर्मदापुरम/हरदा- मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा यात्रा नर्मदापुरम से ग्राम डोलरीया पहुंची।जहां पर अर्जुन राजपूत व अनिकेत राजपूत द्वारा यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर सभी को शाल श्रीफल भेंट कर से आत्मीय अभिनंदन किया।वहां काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित, जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।श्री राम मंदिर परिसर में हुई यह संगोष्ठी में पर्यावरण और मां नर्मदा के संरक्षण को लेकर सभी ने संकल्प लिया।इस अवसर पर राजा मलगाया निमाड़ ने बताया कि यह यात्रा आज टिमरनी होते हुए हंडिया पहुंचेगी।जहां पर मां नर्मदा जी का पूजन करके यात्रा हरदा रात्रि विश्राम करके कल सुबह ओंकारेश्वर की और जाएगी जहां बाबा ओंकारेश्वर जी का आशीर्वाद सभी यात्री लेंगे। टिमरनी विधान सभा के ग्राम पिपरिया में रोपाई ग्रुप की नर्सरी में भी यात्रियों का भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद टिमरनी नगर में पहुंचने पर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया। फिर श्री नवीन गुर्जर मित्र मंडल द्वारा सभी यात्रियों का भव्य स्वागत सम्मान किया व अल्पाहार कराया गया।