Connect with us

Uncategorized

संकल्प से दिव्य की और जाना हो तो मां नर्मदा के पथ पर चलिए- राजा मलगाया निमाड़

Published

on

खंडवा/ओंकारेश्वर:–मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा 20 दिवसीय यात्रा ओंकारेश्वर मंदिर जल अर्पित कर दर्शन कर सभी यात्रियों ने संपन्न कराई। मां नर्मदा जी के नाभि स्थल हंडिया रिद्धनाथ मंदिर से 2 जनवरी को प्रारंभ हुई यात्रा मां नर्मदा के 18 जिलों से होकर गुजरेगी जहां जगह जगह संगोष्ठियों के माध्यम से मां नर्मदा जी के संरक्षण को लेकर संकल्प लिया गया। आपको बता दें कि यह यात्रा मध्य प्रदेश गुजरात के 18 जिलों में पहुंची जहां जनप्रतिनिधि, किसानों व व्यापारीयो ने आत्मीयता से स्वागत सम्मान किया। यात्रा का समापन भव्य होगा जिसकी तैयारी श्री रिद्धनाथ मंदिर परिसर हंडिया में चल रही हे। 23 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे पर्यावरण विद श्री गौरीशंकर मुकातीजी के मार्गदर्शन में विशाल पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी व विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। यात्रा प्रभारी राजा मलगाया निमाड़ ने यात्रा के अनुभव को व्यक्त करते कहा कि जीवन में मां नर्मदा के पथ पर चलिए यह जगत जननी है जहां सबको आसरा मिलता है संकल्प से सिद्धि की प्राप्ती होती हैं। यात्रा का पुनासा में ओंकारेश्वर में संघ कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया।

Continue Reading