Connect with us
Girl in a jacket

Uncategorized

शिक्षिका श्रद्धा गुप्ता ने 100 मीटर दौड़ में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया

Published

on

खंडवा-ग्यारहवीं स्कूल स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंटल स्पोर्ट्स 2024 में शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा गुप्ता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुस्तमपुर, विकासखंड पंधाना ने अपनी मेहनत और लगन से खेल क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। श्रद्धा ने 2024 में आयोजित जिला स्तरीय 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग स्तर के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त किया।
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता, जो मल्हार आश्रम, इंदौर में आयोजित की गई, में भी श्रद्धा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के प्रतिभाशाली धावकों ने भाग लिया, लेकिन श्रद्धा ने अपने तेज गति और अद्भुत कौशल से सभी को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
यह उपलब्धि न केवल श्रद्धा के लिए बल्कि पूरे जिले एवं इंदौर संभाग के  लिए के लिए गर्व का विषय है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस सोलंकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पी.डी. डोंगरे, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, और ग्रामीणजनों ने श्रद्धा गुप्ता की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्रद्धा गुप्ता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, परिवार और स्वयं की मेहनत को दिया। यह उपलब्धि निश्चित रूप से अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Continue Reading