Uncategorized
आर्मी ट्रेनिंग कर लौटे शिवम का जोरदार स्वागत
खंडवा- हर माता पिता का सपना होता हे कि उनकी संतान पड़े लिखे ओर आगे बढ़कर उनका नाम रोशन करे , ऐसे ही जिले के विकासखंड छैगांवमाखन के छोटे से गांव बरुड के रहने वाले सेवा भारती में अपना जीवन समर्पित करने वाले त्रिलोक जी तिरोले ने मा भारती के लिए युवा को प्रेरित करते हैं, बचपन से ही देशभक्ति की शिक्षा दी , इनके बड़े बेटे शिवम् तिरोले एक इंजीनियरिंग होते हुए भी अपनी नौकरी छोड़ देश सेवा को चुना , एक वर्ष की कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी कर अग्निवीर आर्मी में चयनित हुए, अपनी ट्रेनिंग रुड़की उत्तराखंड से पूरी कर अपनी सरजमी पर लौटे , सुबह रेलवे स्टेशन पर परिवार, मित्र के साथ जय हिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर जय हिंद के अध्यक्ष प्रभु मसानी, कृष्णा बारे, मोहित पटेल, सहित युवा उपस्थित रहे।