BIG BREKING NEWS
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग ने किया जिला धार के राजगढ़ थाने का भ्रमण। व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रात में प्रॉपर पेट्रोलिंग करने, चोरी सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने, नियमित जनसंवाद करने, सायबर अपराधों में प्राथमिकता से कार्यवाही करने, ग्राउंड लेवल पर प्रभावी पुलिसिंग करने हेतु पुलिस स्टॉफ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
इंदौर – दिनांक 20.01.2025 को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग ने धार जिले के थाना राजगढ़ का भ्रमण किया। इस दौरान थाना, थाना परिसर, पुलिस स्टॉफ के आवास, ग्राउंड आदि का निरीक्षण किया एवं स्टॉफ से चर्चा की। श्री अनुराग द्वारा थाने के हवालात का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी को हवालात में बंद कैदी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। थाने पर आने वाली सायबर फ्रॉड संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायत को NCRP (नेशनल सायबर रिपोर्टिंग पोर्टल) पर दर्ज करवाने हेतु निर्देशित किया। ताकि फ्रॉड में गई राशि को होल्ड करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि वित्तीय फ्रॉड के मामलों में त्वरित शिकायत करना बहुत महत्वपूर्ण है। इस हेतु आमजन के बीच सायबर हेल्पलाइन 1930 का अधिक से अधिक प्रचार करने एवं उन्हें सायबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करने हेतु दिशा निर्देश दिए। सायबर संबंधी शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेने हेतु सभी थानों पर तकनीकी रूप से दक्ष आरक्षकों को ट्रेनिंग दी गई है। आईजी श्री अनुराग ने सायबर एक्सपर्ट स्टॉफ को फ्रॉड के मामलों में तत्काल एक्शन लेने एवं सायबर संबंधी शिकायतों का पृथक रजिस्टर मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया। चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाए रखने हेतु थाना प्रभारी को मजबूत गश्त सिस्टम बनाकर रात में प्रॉपर पेट्रोलिंग करवाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया गया कि पुलिस और आमजन के जीवंत संपर्क हेतु नियमित बैठकों का आयोजन किया जाएं। इस पर आईजी श्री अनुराग द्वारा एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को क्षेत्र में नियमित बैठक कर जनसंवाद करने तथा जनता से जीवंत संपर्क बनाते हुए सुझाव एवं फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया। शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए शस्त्रों के रखरखाव बारे में पूछताछ की। थाने के सभी कक्षों के बाहर आवश्यक रूप से नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए ताकि बाहर से आने वाले आमजन को थाने के संबंधित कक्ष के बारे में जानकारी मिल सके। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोगों से चर्चा करते हुए थाने का फीडबैक भी लिया। लोगों द्वारा नया थाना भवन बनाने की मांग करने पर आईजी श्री अनुराग ने थाना प्रभारी दीपक चौहान को प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रांगण में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन के साथ श्री अनुराग द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार, थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान, थाना पुलिस स्टॉफ, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के निवासी मौजूद रहें।