Connect with us

BIG BREKING NEWS

मां नर्मदा जी की परिक्रमा करना जीवन में आनंद की ओर ले जाता है:–माता गीतांजलि देवी

Published

on

नरसिंहपुर: आज मेरी गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बरमान घाट उत्तर तट पर आज रामकृष्ण मिशन व मठ से दीक्षा प्राप्त मेरी गुरु मां माता गीतांजलि देवी का फोन सुबह से आ गया था।बेटा मिलते जाना। आश्रम आ जाना मैं इंतजार करूंगी।उनके द्वारा नवनिर्मित आश्रम रामकृष्ण शारदा सेवा आश्रम पहुंचा।जहां माता ने स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद दिया। व मां नर्मदा जी की परिक्रमा करने वाले भक्तों के लिए निःशुल्क भोजन प्रसादी व रुकने की व्यवस्था करती है।वहां स्वामी मानदआनंद जी का आशीर्वाद व मार्गदर्शन मुझे प्राप्त हुआ।आज गुरु मां द्वारा मां नर्मदा जी वह आध्यात्मिक ज्ञान मुझे प्राप्त हुआ वह मेरी इस यात्रा से काफी प्रसन्न हुई।उन्होंने कहा कि मां नर्मदा जी की परिक्रमा जीवन का परम आनंद है। मां के तट पर जाते रहना क्योंकि मां नर्मदा जी की साधना के लिए देवता भी तरसते हैं। और तुम उसे पथ पर चल रहे हो मेरा आशीर्वाद सदैव तेरे साथ है बेटा मां को मैंने हमारे दादाजी गौरीशंकर मुकाती जी द्वारा चल रहे। प्रकल्पों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि जब हमारे जिले में विस्तार होगा तो मैं आपके साथ हूं सभी का सहयोग करवाऊंगी। इस अवसर पर मेरे साथ हरिओम जी सिमरन शर्मा जी अमित जी उपस्थित थे।गुरु मां आपका आशीर्वाद स्नेह सदैव बना रहे।