Connect with us

BIG BREKING NEWS

खंडवा: शहर विकास कार्यो की लगी झड़ी, महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने किया विभिन्न वार्डो मेें विकास कार्यो का भूमि पूजन

Published

on

खंडवा – आज शहर के पांच वार्डो आयोजित वार्डवार एक-एक कार्यक्रम मेें शहर की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव  ने विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर, शहर विकास की एक नई इबारत लिखी, इन आयोजित कार्यक्रमों मे उनकेे इस प्रयास में उनके साथ शहर की विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा सहित भाजपा केे वरिष्ठ नेता श्री परमजीतसिंग नारंग, श्री धर्मेन्द्र बजाज, मेयर इन काउंसिल के साथीगण श्री सोमनाथ काले,श्री राजेश यादव,निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, श्रीमती उषा दीना पवार पार्षदगण श्री मनोज मंडलोई,श्रीमती काजल सोनू लालवानी,श्री पवन गोस्वामी,श्रीमती मीना ओमप्रकाश सिलावट श्रीमती अनिता आशीष शर्मा,श्रीमती माला खटवानी,श्रीमती ज्योति कन्हैयालाल वर्मा, श्री असलम गौरी,श्री बबलू पटेल मंडल अध्यक्ष,श्री प्रदीप यादव,श्री हरीश सेन, मंडल अध्यक्ष आशीष राजपूत,श्री प्रवीण पांडे,श्री प्रवीण पांडे सहित शहर केे पूर्व पार्षद श्री सुनिल जैन सहित शहर केे गणमान्य जन उपस्थित रहे, आयोजित कार्यक्रमांे की शुरूआत हाटकेश्वर वार्ड में नौ लाख छियत्तर हजार रूपये की लागत से नाली एवं क्रासिंग निर्माण का भूमिपूजन से हुई कार्यक्रमों की श्रृखंला में रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड में छै लाख सडसठ हजार की लागत से सी सी रोड का भूमिपूजन, प्रेमचंद जैन वार्ड में सात लाख सत्तावन हजार की लागत से डब्ल्यू बी एम रोड एवं भैरोतालाब वार्ड केे संमति नगर में दस लाख बासठ हजार का सी सी रोड भूमिपूजन इसी तरह नीलकंठेश्वर वार्ड झुग्गीबस्ती से मेेन रोड तक सात लाख चुवालिस हजार का सी.सी रोड बनाया जायेेगा । इस अवसर पर माननीय महापौरजी ने अपने उदबोधन मेें कहां कि हम विकास की गंगा बहाऐगें हम अंतिम छोर पर खडे व्वयक्ति तक पहुंच कर भारत को विकसित राष्ट की ओर ले जायेगेें। इस अवसर पर माननीय विधायक श्रीमती कंचन मुकेेश तनवे ने कहां कि भाजपा जो करती है वह करके दिखाती है एवं भाजपा की टीम ही सिर्फ विकास कार्य कर सकती है।
आज हुये विकास कार्यो के भूमिपूजन में नगर पालिक निगम केे कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, सहायक यंत्री श्री संजय शुक्ला,श्री भूपेन्द्रसिंह बिसेन उपयंत्री आदर्श शर्मा,उपयंत्री श्री राकेश कलम, श्री मनीष झीले,श्री सर्वेश मिश्रा शिवबक्श शुक्ला, विश्वेश्वर सिंह चौहान उपस्थित रहेे।

Continue Reading