Connect with us

Uncategorized

उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल ने न्‍यायाधीश श्री जीपी सिंह की जीवनी का किया विमोचन

Published

on

भोपाल- उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्‍ल ने  न्‍यायाधीश श्री जीपी सिंह के व्‍यक्तित्‍व पर प्रकाश डाला और कहा कि वे सिर्फ एक व्‍यक्ति ही नहीं, बल्कि एक संस्‍था थे। उनके कर्म, ज्ञान व चरित्र की त्रिवेणी से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। उनके द्वारा दिये निर्णय न्‍याय क्षेत्र में आधार बन जाते हैं। उन्‍होंने विंध्‍य तथा मध्‍यप्रदेश का नाम ऊंचा कर लोकतंत्र को सही राह दिखाने का वरदान दिया। समाज में दिशाहीनता को समाप्‍त करने के लिए ऐसे आदर्शों व चरित्रों पर लिखी जीवनी को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि आने वाली पीढि़यां ऐसे महान चरित्र को पहचान सके और बुराईयों को दूर करने में अपना योगदान दे सके। न्‍यायाशीध श्री जीपी सिंह समाज के ऐसे धरोहर व विभूति है जिससे समाज प्रेरणा लेता रहेगा। इस अवसर पर मंचस्‍थ न्‍यायाधीशों ने भी न्‍यायाधीश श्री जीपी सिंह के जीवन से जुड़े उल्‍लेखनीय कार्यों का जिक्र किया। उप मुख्‍यमंत्री श्री ‍शुक्‍ल ने विंध्‍य भवन कटंगा जबलपुर में न्‍यायाधीश श्री जीपी सिंह की जीवनी का विमोचन किया।
उल्लेखनीय है कि उक्‍त जीवनी वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता श्री वीएस श्रोती ने लिखा है। इस अवसर पर जस्‍टिस श्री आरएस झा, जस्टिस श्री पीपी नावलेकर,  जस्टिस श्री वीके शुक्‍ला, महाधिवक्‍ता श्री प्रशांत सिंह, पूर्व महाधिवक्‍ता श्री आरएन सिंह सहित विधि जगत के ख्‍यातिलब्‍ध न्‍यायाधीश मौजूद थे। विमोचन समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद श्री आशीष दुबे सहित अन्‍य गणमान्‍य नागरिक मौजदू थे।

Continue Reading