BIG BREKING NEWS
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में विजन जबलपुर के नवमें स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न, 101 सदस्यों ने दी मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए देह दान की स्वीकृति

भोपाल- उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में आज शहीद स्मारक में विजन जबलपुर के नवमें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विजन जबलपुर जरूरतमंदों के मदद करने के लिए समर्पित है। संस्था के वरिष्ठजन समाज की मदद करने में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। आज 101 लोगों ने मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए अपने देह दान की स्वीकृति पत्र प्रदान किया, यह सराहनीय है। उन्होंने इंडियन कॉफी हाउस द्वारा एक हजार यूनिट ब्लड डोनेशन का कैम्प कर जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराने के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सौभाग्यशाली परम्परा है कि समाज में अच्छे काम हो रहे हैं और होते भी रहेंगे। अच्छे काम करने वालों को उन्होंने सम्मानित कर कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की आवश्यकता है। बेटा-बेटियों में भेद नहीं होना चाहिए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बेटियों के महत्व को भी रेखांकित किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि नागरिकों को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कराने में सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश तेजी से आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में संस्कारित रूप से विकास होना बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में 11 बालिकाओं का सुकन्या योजना में खाता खुलवाकर स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री अशोक रोहाणी, विजन जबलपुर के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. नवनीत सक्सेना व सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।