BIG BREKING NEWS
राज्यपाल के विधि सलाहकार श्री विक्रांत सिंह कुमरे ने छिंदवाड़ा जिले का किया दौरा, सिकल सेल के टेस्ट की ली जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश

भोपाल – तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन एवं टीबी मुक्त भारत अभियान का जनजातीय क्षेत्र में प्रगति का निरीक्षण किया। सिकल सेल के टेस्ट की जानकारी ली एवं सीएमएचओ और बीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए।
हर्रई में ग्राम सभा अध्यक्षों एवं पेसा मोबोलिजर्स को भरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री दिनेश अंगारिया जी एवं पूर्व अध्यक्षा उर्मिला भारती के साथ पेसा एवं वन अधिकार एक्ट के बारे में बताया और तेंदूपत्ता स्वयं से तोड़ने का प्रस्ताव पारित करने को कहा। इसके साथ ही श्री कुमरे ने छिंदी के आदिवासी बालक छात्रावास के निरीक्षण किया। ग्राम झोटखुर्द , जुन्नारदेव में भरिया समाज के व्यक्ति के घर पर मक्के की रोटी एवं चने की भाजी का आनंद लिया।