BIG BREKING NEWS
“इंदौर पार्षद कांड में सर्व सिंधी समाज खंडवा ने दर्ज किया विरोध,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर न्यायपूर्ण कार्यवाही की मांग, “खंडवा के भाजपा पार्षद ने मुख्यमंत्री से की बुलडोजर कार्यवाही की मांग

खंडवा- सर्व सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर श्रीमान डॉ. मोहन जी यादव,
मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन एस डी एम श्री बजरंग बहादुर को सौंपा। ज्ञापन में इंदौर में सिंधी समाज के पार्षद कमलेश कालरा के परिवार के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में न्यायपूर्ण कठोर कार्यवाही की मांग की है।
मांग पत्र में निवेदन किया गया है कि विगत 4 जनवरी को इंदौर में सिंधी समाज के पार्षद कमलेश कालरा के परिवार के साथ हुई अमानवीय दुःखद घटना हुई है, जिससे इंदौर का नाम पूरे देश में बदनाम हुआ है और पूरे देश का सिन्धी समाज आक्रोशित होकर दुःखी है।इस अत्यंत अमानवीय घटना में पार्षद श्री कालरा के पुत्र को पूर्ण निर्वस्त्र कर, उसका वीडियो वायरल किया गया।परिवार की महिलाओं के सामने ऐसी घटिया हरकत से न केवल पीड़ित परिवार, बल्कि समूचा समाज बेहद नाराज और आक्रोशित है।
पार्षद पुत्र रवि खटवानी ने बताया कि इस अमानवीय बर्बर आक्रामक घटना की संपूर्ण जानकारी पुलिस प्रशासन को तुरंत दिए जाने के बावजूद आज दिनांक तक पार्टी से निष्कासित पार्षद जीतू यादव उर्फ जाटव को मुख्य आरोपी तक नहीं बनाया गया है और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भी अब तक कोई ऐसी कठोर कार्यवाही नहीं की गई है, जो देश में अनुकरणीय संदेश देती हो।सरकार एवं प्रशासन के इस शिथिल रवैये से समाज के बीच असंतोष की भावना उत्पन्न हो रही है।
मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द जीतू यादव को मुख्य आरोपी बनाया जाए और घटना में सम्मिलित सभी आरोपियों के साथ ही जीतू यादव के घर पर भी बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की जाए।आपकी ही सरकार द्वारा पूर्व में भी मध्यप्रदेश में अनेक मामलों में कई स्थानों पर आरोपियों के विरुद्ध जा चुकी है।ऐसा करने से आम जनता में सुरक्षा की भावना में अभिवृद्धि होगी और सर्व धर्म हिताय, सर्व जन सुखाय के भाव को अमली जामा पहनाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज एक बेहद शांति प्रिय समाज है और आज तक सड़क पर आकर मुखर विरोध करने से बचता रहा है।और ना ही आज तक कोई ऐसी मांग की है जिससे समाज की छवि धूमिल हो।सिंधी समाज एक प्रतिष्ठित व्यवसायिक समाज है।लेकिन उक्त घटना के संदर्भ में आपका ध्यान आकर्षित करवाना और आपको जन आक्रोश से अवगत करवाना बेहद आवश्यक है, यही सभी के मन की भावना है। सर्व सिंधी समाज खंडवा आपसे निवेदन करता है कि उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करें, इससे पनप रहा आक्रोश कम हो सकेगा और पीड़ित परिवार को सहानुभूति का अहसास होगा।ज्ञापन सौंपते समय समाजसेवी बबलू राजानी, रवि खटवानी, विक्रम सहजवानी,मनीष मलानी, जैकी रेवतानी, अमित वेदानी,किशोर चंदवानी,साधु लखानी,शेखर चंदवानी,किशन विधानी,भारत कोटवानी, विजय पारवानी,कैलाश चंचलानी,अनिल सहजवानी और साहिल मंगवानी सहित 200 से अधिक समाज जन उपस्थित रहे।ज्ञापन का वाचन समाज के प्रवक्ता समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने किया।सर्व सिंधी समाज की ओर से पूर्व पार्षद विक्रम सहजवानी और जैकी रेवतानी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
वही इंदौर में सिंधी समाज के पार्षद कमलेश कालरा के परिवार के साथ हुई और मानवी घटना के विरोध में रवि खटवानी ने मुख्यमंत्री से कठोर कार्रवाई करने का निवेदन किया है अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि सविनय निवेदन है कि विगत 4 जनवरी को इंदौर में सिंधी समाज के पार्षद कमलेश कालरा के परिवार के साथ हुई अमानवीय दुःखद घटना हुई, जिससे इंदौर का नाम पूरे देश में बदनाम हुआ है और पूरे देश का सिन्धी समाज आक्रोशित होकर दुःखी है। इस अत्यंत अमानवीय घटना में पार्षद श्री कालरा के पुत्र को पूर्ण निर्वस्त्र कर, उसका वीडियो वायरल किया गया। परिवार की महिलाओं के सामने ऐसी घटिया हरकत से न केवल पीड़ित परिवार, बल्कि समूचा समाज बेहद नाराज और आक्रोशित है।
इस अमानवीय बर्बर आक्रामक घटना की संपूर्ण जानकारी पुलिस प्रशासन को तुरंत दिए जाने के बावजूद आज दिनांक तक पार्टी से निष्कासित पार्षद जीतू यादव उर्फ जाटव को मुख्य आरोपी तक नहीं बनाया गया है और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई है। वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भी अब तक कोई ऐसी कठोर कार्यवाही नहीं की गई है, जो देश में अनुकरणीय संदेश देती हो। सरकार एवं प्रशासन के इस शिथिल रवैये से समाज के बीच असंतोष की भावना उत्पन्न हो रही है। अतः महोदय जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द जीतू यादव को मुख्य आरोपी बनाया जाए और घटना में सम्मिलित सभी आरोपियों के साथ ही जीतू यादव के घर पर भी बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की जाए जो कि आपकी ही सरकार में पूर्व में भी मध्यप्रदेश में अनेक मामलों में कई स्थानों पर आरोपियों के विरुद्ध जा चुकी है। ऐसा करने से आम जनता में सुरक्षा की भावना में अभिवृद्धि होगी और सर्व धर्म हिताय, सर्व जन सुखाय के भाव को अमली जामा पहनाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज एक बेहद शांति प्रिय समाज है और आज तक सड़क पर आकर मुखर विरोध करने से बचता रहा है। और ना ही आज तक कोई ऐसी मांग की है जिससे समाज की छवि धूमिल हो। सिंधी समाज एक प्रतिष्ठित व्यवसायिक समाज है। लेकिन उक्त घटना के संदर्भ में आपका ध्यान आकर्षित करवाना और आपको जन आक्रोश से अवगत करवाना बेहद आवश्यक है, यही सभी के मन की भावना है। सर्व सिंधी समाज खंडवा आपसे निवेदन करता है कि उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करें, इससे पनप रहा आक्रोश कम हो सकेगा और पीड़ित परिवार को सहानुभूति का अहसास होगा।