Connect with us

BIG BREKING NEWS

किंग स्पा सेंटर में घुसकर मारपीट कर दादागिरी करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Published

on

खंडवा- खंडवा में किंग स्पा सेंटर में घुसकर मारपीट कर दादागिरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिनांक 13.01.25 को फरियादिया भावना पिता चंपालाल राजपूत उम्र 27 साल निवासी इंदौर ने हमराह अपनी सहेली नजमा अहमद, दीपिका शाह व मयूर सेन के साथ थाना उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट किया कि घटनास्थल किंग स्पा सेंटर आईटीआई के पीछे आनंद नगर खंडवा में रात दस बजे अनुराग व अन्य आरोपीगण ने मिलकर फरियादीया भावना, साक्षीगण नजमा, दीपिका व मयूर सेन को मसाज करने की बात पर से स्पा सेंटर में घुसकर अश्लील गालिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।रिपोर्ट पर से थाना मोघट रोड खंडवा में अपराध क्रमांक 23/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 333, 331(6), 191(2) BNS का अपराध आरोपीगणो के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
   पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारनेकर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे  के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मोघट रोड निरीक्षक धीरेश  धारवाल के नेतृत्व में विवेचना अधिकारी चौकी प्रभारी रामेश्वर उ नि सुभाष नावडे के द्वारा विवेचना के दौरान साक्षीगण के कथन व अन्य साक्ष्यो के आधार पर आरोपीगण (1) अनुराग पिता बबलू वर्मा जाति सोनकर उम्र 23 साल निवासी सोनकर मोहल्ला भगतसिंह चौक थाना सिटी कोतवाली खंडवा (2) आकाश उर्फ चंदु पिता मोहन जगताप जाति कहार उम्र 23 साल निवासी कहारवाडी तस्लीम आटा चक्की के कबाजू में खंडवा (3) खुशाल उर्फ भोला पिता बबलू वर्मा जाति सोनकर उम्र 19 साल निवासी- भगतसिंह चौक, चांदशाहवली दरगाह के पास, खण्डवा (4) मयंक उर्फ बादल पिता योगेन्द्र चौहान जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी ईमामबाडे के पास, कहारवाडी खंडवा (5) पुरुषोत्तम उर्फ कार्तिक पिता नरेन्द्र फूलमाली जाति कहार उम्र 24 साल निवासी- गुरुवा मोहल्ला, कहारवाडी खण्डवा (6) गौतम पिता जितेन्द्र वर्मा जाति सोनकर उम्र 24 साल निवासी- सोनकर मोहल्ला, भगतसिंह चोक, खण्डवा (7) सूजल पिता लक्ष्मण जगताप जाति कहार उम्र 19 साल निवासी तस्लीम आटा चक्की के पास, कहारवाडी खण्डवा को दिनांक 14.01.25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खंडवा के यहाँ पेश किया गया।
सहरानीय भूमिकाः- निरीक्षक धीरेश धारवाल, SI सुभाष नावडे, SI भीमसिंह मण्डलोई, SI रूपसिंह सोलंकी, ASI दिनेश कुमरावत, HC 104 शेखर गुप्ता, HC 385 दिनेश रावत, आरक्षक 813 विनोद मेवाडा की सराहनीय भूमिका रही है।

Continue Reading