BIG BREKING NEWS
मोहनियाभाम में भीलट बाबा और भान बाबा के मंदिर पर चढ़ा निशान, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

खंडवा – प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी पौष पूर्णिमा के अवसर पर खंडवा जिले के मोहन्या भाम में श्री देव भिलट भान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर आज देव भिलट भान पर निशान चढ़ाया गया। इस मौके पर रामसत्ता का आयोजन किया गया। साथ ही आज भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान आज खंडवा , इंदौर, भोपाल, हरदा एवं नर्मदापुरम जिले सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने देव भीलट और देव भाम के मंदिर में मत्था टेककर पूजा अर्चना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने भी मंदिर में मत्था टेका।