BIG BREKING NEWS
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज रीवा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हुए शामिल

भोपाल – स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह आज रविवार को जिले के विद्यालयों व महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज रीवा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक-1 के मैदान में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिये कुल 12 मुद्रायें निर्धारित है, जिनमें प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पाद हस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, अश्व संचालनासन, पादहस्तासन, हस्त उत्तानासन, प्रार्थनामुद्रा की मुद्रा शामिल है।