Connect with us
Girl in a jacket

BIG BREKING NEWS

कवि इमरतलाल नंदोरे आकाशवाणी खंडवा पर विविधा कार्यक्रम में करेंगे काव्यपाठ

Published

on

खंडवा- ग्राम बोरीसराय के युवा कवि इमरतलाल नंदोरे आकाशवाणी खंडवा पर विविधा कार्यक्रम में काव्यपाठ करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण दिनांक 14/1/2025 मंगलवार को प्रातः 7:20 पर किया जायेगा। इमरतलाल नंदोरे की कविताएं आयें दिन पत्र पत्रिका में प्रकाशित होती रहती हैं। कवि श्री नंदोरे का विभिन्न मंचों खंडवा टीवी, आकाशवाणी खंडवा व इंदौर से पहले भी कई रचनाओं का प्रसारण हो चुका हैं। इस अवसर पर इष्ट मित्रों स्नेहीजनों व ग्रामवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की।

Continue Reading