Ads

खंडवा- युवा सिंधी पंचायत ने सिंधी कॉलोनी में गणेश उत्सव पंडालों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया साथ ही साथ सर्व सिंधी समाज के विशाल भव्य पंडाल में गणेश जी की महाआरती में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। उक्त जानकारी देते हुए युवा सिंधी पंचायत के प्रवक्ता टोनी सीतलानी ने बताया कि गुरुवार रात्रि युवा सिंधी पंचायत के समस्त सदस्य गणेश उत्सव आयोजनों में शामिल हुए।सिंधी कॉलोनी और आसपास के समस्त पंडालों में पहुंचकर भगवान गणेश जी के दर्शन किए, प्रसाद ग्रहण किया साथ ही साथ पदाधिकारीयों का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में युवा सिंधी पंचायत के अध्यक्ष संजय सभनानी,विक्रम सहजवानी, राहुल परचानी, जैकी रेवतानी, टोनी सीतलानी, अभिषेक मंगवानी, मनीष मलानी, अमित वेढानी,साधु लखानी,अनिल सहजवानी,अमित हिंदूजा,विजय पारवानी, साहिल मंगवानी, कैलाश चंचलानी और हरु आसवानी आदि सदस्य उपस्थित हुए।
सभी सदस्यों ने सभी मंडल द्वारा आयोजित गणेशोत्सव स्थल पहुँचकर वस्त्रांबर से स्वागत भी किया साथ ही भव्य कार्यकम करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

error: Content is protected !!