Ads

खंडवा- सनातन धर्म के प्रचारक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र जी शास्त्री महाराज 23 और 24 सितंबर को खंडवा जिले के हरसूद में पहुंचकर श्री राम एवं हनुमान कथा के माध्यम से धर्म की प्रभावना करेंगे। राजा हर्षवर्धन की नगरी में 23 और 24 सितंबर को हनुमान जी के परम भक्त बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी  श्री राम और हनुमंत कथा के माध्यम से भगवान श्री राम एवं हनुमान जी के चित्रण का लाखों श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से श्रवण करवाएंगे, कथा के मुख्य यजमान प्रदेश के वन मंत्री विजय  शाह परिवार होगा, जन-जन को सनातन धर्म का मार्ग दिखलाने वाले अखंड भारत एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले देश ही नहीं विश्व के राष्ट्रीय संत धीरेंद्र जी शास्त्री का मंगल आगमन संतों के इस जिले में 23 और 24 सितंबर को  हरसूद में होने जा रहा है। बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र जी शास्त्री से खंडवा जिले में आगमन को लेकर हरसूद के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने दो माह में पांच बार मुलाकात कर आगमन का निवेदन किया था, जिसे शास्त्री जी ने स्वीकार कर लिया है। 23 व 24 सितंबर को हरसूद में 2 दिन उनकी हनुमंत कथा का आयोजन होगा। 25 सितंबर को बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे।, कथा को लेकर अलग-अलग समितियां का गठन किया किया जा रहा है,  कथा स्थल पर तैयारियां शुरू हो चुकी हे, आदिवासी समुदाय एवं क्षेत्र वासीयो   में उमंग और उल्लास के साथ कोथुलता भी है, 23 सितंबर को शास्त्री जी प्रातः 7:00 बजे बागेश्वर धाम से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हरसूद 9:00 तक पहुंचेंगे 23 और 24 सितंबर को हनुमंत कथा के साथ  दिव्य दरबार  भी आयोजित होगा कथा को लेकर 22 सितंबर को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी  कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। आयोजित कथा में केंद्रीय मंत्रीयो के साथ ही मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्य एवं लाखों की संख्या में आसपास के अन्य जिलों से श्रद्धालु पहुंचकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कर हनुमंत कथा का श्रवण करेंगे, कथा स्थल पर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है  बुधवार को कथा स्थल पर मंत्री कुंवर विजय शाह पहुंचे और चल रही तैयारी का जायजा लिया हरसुद क्षेत्र के इतिहास में पहली बार 4 लाख से भी अधिक श्रद्धालु श्री शास्त्री जी की कथा का श्रवण करने पहुंचेंगे, कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए भरपूर व्यवस्था की जा रही है मंत्री श्री शाह पूर्व महापौर भावना शाह बुधवार को आदिवासी क्षेत्र में पहुंचे और सभी भाई बहनों को कथा के लिए आमंत्रित किया वही मंत्री श्री शाह  कथा स्थल पर भी पहुंचे और कथा को लेकर चल रही तैयारी का अवलोकन किया मंत्री श्री शाह के साथ  संतोष सोनी, सुभाष कोठारी, कमल खंडेलवाल, सुनील जैन, गुलाबचंद सोनी, संतोष कुमरावत, सुंदरलाल सोनी रजत शर्मा प्रीतम डोडवा सोनू यादव अजय श्रीवास्तव सहीत  सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!