Ads

खंडवा- बुधवार को हरसूद के विधायक मध्य प्रदेश शासन में वन मंत्री कुंवर विजय शाह हरसूद विधानसभा के ग्राम अंबाड़ा पहुंचे और क्षेत्रवासियों की समस्या सुनी। अंबाडा से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित आदिवासी ढाने में भी लोगों की समस्या सुन उनका निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। ग्रामवासियों के लिए चबूतरा निर्माण के लिए 50000 रूपए देने की की घोषणा की, साथ ही  मंत्री श्री शाह ने अंबाड़ा ग्राम पंचायत में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बाउंड्रीवॉल एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं हेतु 10 लाख की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया। तत्पश्चात वे  ग्राम रोशनी पहुंचे, जहां उन्होंने 10 लख रुपए की लागत से बनने वाली बाउंड्रीवॉल तथा 10 लाख लागत की उचित मूल्य दुकान भवन का शिलान्यास किया। साथ ही ओपन जिम का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मंत्री श्री शाह के द्वारा केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में  बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए बहनों को लाडली बहन आवास योजना हेतु फॉर्म भरने करने की बात कही और यह विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक भी कच्चा मकान मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं रहने देंगे। मंत्री श्री शाह ने सर्वोत्तम कार्य करने पर ग्राम पंचायत रोशनी के सचिव को अपने वेतन से 10,0000 रूपए का दो पहिया वाहन दिलाने की घोषणा की। इस दौरान खंडवा की पूर्व महापौर भावना शाह, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामप्रसाद कवडे, संतोष सिटोके, संतोष सोनी, सुनील जैन, रामचंद्र भाटी, शिव प्रसाद कादसा, अर्जुन भोजुडाना, मनीराम भाई, हर्षल तोमर, मनोज डोडे, जनपद सीईओ टीना पवार, तहसीलदार वीके यादव तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!