Ads

खंडवा- मध्यप्रदेश में इस समय बारिश ने अपना कहर बरपा के रखा है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। तो वहीं इंदौर एवं ओंकारेश्वर के कई इलाके जलमग्न हो गए है। ओंकारेश्वर में 18 सितंबर को आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण होना था जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ा अपडेट दिया है।
मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर एकात्म धाम का निर्माण किया जा रहा है। यहां आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 18 सितम्बर को किया जाना था लेकिन अब तारीख में बदलाव किया गया है। प्रदेश में अत्याधिक बारिश होने की वजह से अब 21 सितंबर को आदि शंकराचार्यजी की प्रतिमा का अनावरण होगा।
प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों होगा। जिसमें यज्ञ, हवन, पूजन, पारायण, संत समागम, विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के लिये जिला प्रशासन में तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं साधु संतों ने यहां पहुंचकर हवन पूजन शुरू कर दिए हैं। देश के विख्यात साधु-संतों द्वारा वैदिक रीति के पूजन तथा 21 कुंडीय हवन किया जायेगा। इस दौरान 21 सितम्बर को मान्धाता पर्वत पर आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची एकात्मता की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम होगा।

You missed

error: Content is protected !!