Ads

मंडलेश्वर- सोमवार को काशी सेवा समिति व धर्म जागरण मंच ने नगर के राजा भगवान काशी विश्वनाथ की शाही सवारी को नगर भ्रमण कराया काशी विश्वनाथ की शाही सवारी का रजत जयंती वर्ष होने से तीन दिवसी कार्यक्रम का अंतिम दिन हजारों श्रद्धालुओं का सेलाब उमडा लोगों ने घर से निकाल कर जगह-जगह बाबा का स्वागत किया तथा अगवानी करते हुए पूजा अर्चना की भगवान काशी विश्वनाथ की शाही सवारी क्या आयोजन को लेकर नगर का माहौल धार्मिक हो गया शाही सवारी के यात्रा मार्ग को भगवा ध्वज से सजाया गया नगर के व्यापारियों ने भी भगवान का स्वागत किया वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शाही सवारी में आए श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार व जलपान का प्रबंध किया। समिति के सदस्यों ने बताया शाही सवारी का आयोजन स्व, अमर मोयदे को समर्पित किया गया। जुलाई माह में श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। अमर काशी विश्वनाथ सेवा समिति के प्रमुख सदस्य थे। भगवान काशी विश्वनाथ की शाही सवारी अपने स्वरूप को लेकर हमेशा आकर्षण केंद्र रहिए आयोजन का रजत जयंती वर्ष होने शाही सवारी का स्वरूप अपने ही शिखर पर रहा। साइन सवारी में ध्वज के बाद घोड़े बैंड विभिन्न झांकियां विभिन्न क्षेत्र से 10 डीजे अखाड़े ,शिव अघोरी बारात, भूतों की बारात, मलखंब, हनुमान जी, कीनन की बारात जांच डमरू पार्टी तो श्री राम दरबार भगवान शिव की झांकी आकर्षण केंद्र रही।

You missed

error: Content is protected !!