Ads


खंडवाा- शिक्षक दिवस के अवसर पर कन्या शिक्षा परिसर संदलपुर (मोहन्या खालावा) में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनमंत्री डा. कुंवर विजय शाह थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय वनमंत्री द्वारा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वनमंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खालवा ब्लॉक की 30 साल पहले और वर्तमान परिस्थितियों की तुलना करे तो पहले कितने कठिन परिवेश में शिक्षा प्राप्त करना मुश्किल भरा था। आज मप्र की भाजपा सरकार के चलते कन्या शिक्षा परिसर, आवासीय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, छात्रावास, आश्रमों से शिक्षा आसान हो गई है। सभी जगह पहुंच मार्ग है। आज संविदा कल्चर समाप्त कर नियमित भर्ती की जा रही है। सभी शिक्षकों को उदाहरण देकर बताया कि शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती मेहनत कर सब कुछ हासिल किया जा सकता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर मंत्री श्री शाह ने जहां शिक्षक शिक्षकों का सम्मान किया वहीं खालवा ब्लॉक में स्कूटी का लाभ लेने वाले 53 छात्र/छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री और वनमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। इसके पश्चात शिक्षक दिवस के अवसर पर सहायक आयुक्त द्वारा प्रारंभिक रूपरेखा रखी गई तथा बताया कि उक्त कार्यक्रम में हम अधीक्षकों, शिक्षकों और प्राचार्यों का सम्मान कर रहे हैं। हाई स्कूल प्राचार्य देवेंद्र दुबे और हायर सेकेंड्री प्रभारी प्राचार्य राजेश तिवारी द्वारा भी शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त विवेक पांडेय, संतोष सोनी, संतोष सिटोके, श्री कवडे, डीएफओ, तहसीलदार, जनपद सीईओ तथा अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अलका उपाध्याय में किया।

You missed

error: Content is protected !!