बुधवार, 13 अगस्त 2025

भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा ने तीज महोत्सव आयोजित किया

खंडवा- भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा खंडवा द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया,साथ ही आने वाली 14 अगस्त को प्रस्तावित सिंध स्मृति दिवस के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में नारी शक्ति द्वारा जानकारी दी गई कि विभाजन की परिस्थितियां कितनी विकट रहीं थी।किस प्रकार लोगों को विभाजन के दौरान तकलीफें सहन करनी पड़ी इस बारे में नई पीढ़ी को बताया गया।कार्यक्रम में सिंधी समाज की मातृशक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुई। भारतीय सिंधु सभा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि सर्वप्रथम इष्टदेव श्री झूलेलाल साई की पूजा कर माला पहना आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,उसके पश्चात लाल साई के भजनों एवं ढोलक पर डांस कर गेम्स तंबोला, चेयर रेस, एवं अन्य कई गेम खेले और तीज़ माता की कथा भी सभी को सुनाई गई।कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा अध्यक्ष कोमल होतवानी में बताया कि हमारी सिंधी भाषा एवं हमारे तीज त्योहार धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए इस बार सिन्धी समाज की समस्त मातृशक्ति को तीज पर्व में शामिल होने के लिए विशेष आग्रह किया गया। कार्यक्रम में प्रविष्टि को पूर्णरूप से निशुल्क रखा गया। कार्यक्रम मे भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की दीपिका कोटवानी, ममता साहनी मीनाक्षी डोडवानी, रिद्धि तेजवानी, नैना गोस्वामी, माधुरी कोटवानी,तनीशा गिदवानी, काजल मेघानी, तानिया खेतपाल, कला पटेल, संध्या चोरे, पूर्वा वर्मा, निशा आहूजा, संध्या चांदनी खुशी गोस्वामी, नीलम बजाज, कविता लालवानी, रक्षा गोस्वामी, तनीषा कारडा सौम्या कमनानी, मुस्कान कमनानी, रिया चेतवानी, नैना चंदानी, भाविका डेमरा पूनम मोटवानी, भूमि, माही कृपलानी पूनम गिदवानी विन्नी ज्ञानचंदानी, संगीता लालवानी, भूमि चंदवानी, भाविका चंदवानी, ममता चंदवानी, नंदा चंदवानी, ज्योति जेशवानी, इंदु लेखवानी, प्रीती मोटवानी, मोनिका हेमवानी, लवीना हेमवानी, वंशिका वाधवानी जिया हेमवानी, सपना केशवानी, वर्षा चंदानी, प्राची चंदानी, वंशिका चंदवानी आदि शामिल हुए कार्यक्रम में विशेष सहयोग खुशी वासवानी, हर्षा सितलानी और रिया वाधवा सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।संचालन उपाध्यक्ष नीलम बजाज द्वारा किया गया एवं अंत में आभार तनीशा कारडा द्वारा किया गया।

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

"लोकमाता अहिल्याबाई: शौर्य, सेवा और संकल्प की सजीव गाथा"

खंडवा - लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को किशोर कुमार सभागृह सभागार में “लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन पर केंद्रित नाटक का भव्य मंचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं कलाकारों के स्वागत से हुआ। 
इस अवसर पर अतिथि के रूप में पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, महापौर खंडवा श्रीमती अमृता यादव , निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा , खंडवा भाजपा महामंत्री श्री राजेश तिवारी एवं नाटक निर्देशक रंजना चितले उपस्थित थे। नाटक की अद्वितीय प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों को इतिहास के स्वर्णिम पन्नों से रूबरू कराया, बल्कि उन्हें साहस, सेवा और संकल्प की प्रेरणा भी दी। वरिष्ठ लेखिका रंजना चितले द्वारा लिखित, परिकल्पित और निर्देशित इस नाटक ने अहिल्याबाई के जीवन वृतांत को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। नाटक में अहिल्याबाई के शौर्य, पराक्रम, अटूट संकल्प, समाज निर्माण के आदर्शों और जनकल्याणकारी कार्यों को बड़े प्रभावी ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया। 
      नाटक में रचनात्मक सहयोग तानाजी राव का रहा, जबकि संगीत संयोजन श्रुति धर्मेश ने किया। प्रकाश परिकल्पना की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित, संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित कमल जैन द्वारा की गई। लगभग 90 मिनट की इस प्रस्तुति में लगभग 40 कलाकारों ने अभिनय कौशल दिखाया। नाटक में महाराष्ट्र की पोवाड़ा गायन शैली का प्रयोग किया गया। इस शैली को प्राचीन समय में युद्ध, पराक्रम और वीरता के प्रसंगों को गाने के लिए प्रयोग किया जाता था। पोवाड़ा के लयबद्ध उच्चारण, ढोलक की थाप और स्वर-संगति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। नाटक के कलाकारों ने लोकमाता अहिल्याबाई के दृढ़ निश्चय, न्यायप्रियता और प्रजावत्सल, लोक हितकारी स्वभाव को जीवंत किया।

भारत को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि एवं किसान उत्पादक संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

मध्यभारत कंसोर्टियम ऑफ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के वार्षिक सम्मेलन में हुए शामिल,
उत्कृष्ट कार्य करने वाले एफपीओ और कृषकों को किया सम्मानित
भोपाल: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि कृषि और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को संगठित किए बिना खेती का समग्र विकास संभव नहीं है, इसी उद्देश्य से एफपीओ मजबूत किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल आज भोपाल स्थित राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान में मध्यभारत कंसोर्टियम ऑफ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रदेश के 48 जिलों और छत्तीसगढ़ के एफपीओ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 
    उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एफपीओ और किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर 500 किसानों को टिकाऊ एवं जिम्मेदार खेती से प्राप्त लाभांश के रूप में प्रति किसान एक हजार रुपये की राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की गई। अगले चरण में 1000 किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
     कंसोर्टियम के सीईओ श्री योगेश द्विवेदी ने बताया कि एफपीओ का वार्षिक कारोबार 250 करोड़ रुपये से अधिक है और अगले तीन वर्षों में 500 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। इस पहल से 7000 से अधिक युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिला है। पूर्व मंत्री एवं विधायक बुरहानपुर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, कृषि विशेषज्ञ, किसान नेता एवं बड़ी संख्या में एफपीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नगर पालिका अधिनियम 1961 में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधन के संदर्भ में पार्षद महासंघ की प्रथम बैठक छनेरा नया हरसूद में सम्पन्न हुई

खंडवा/हरसूद- सर्वप्रथम रक्षाबंधन और भुजरिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ प्रारंभ हुई, बैठक में संतोष गौर में कहां कि हम सभी को अपने अपने निकाय पार्षद पद पर निर्वाचित हुए ढाई से तीन साल पूर्ण हो चुके है। इस दौरान हम लोगों ने अपने अपने वार्डों में जनता के प्रति जवाबदारी निभाई है। लेकिन पिछले वर्ष में और अभी पुनः नए सिरे से प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका अधिनियम 1961 में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हास्यास्पद संशोधन किया जाना प्रस्तावित किया है। पहले अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास की अवधि 03 वर्ष की गई। और अब इसे साढ़े चार साल किए जाने की कवायद जारी है। ऐसे में नगर पालिका और नगर परिषद में पार्षदों के अधिकार को पूरी तरह समाप्त किया जा रहा है। प्रदेश में महापौर , नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्षों का संगठन है जो समय समय पर उनके हितों के लिए सरकार से संवाद कर अपनी मांगे पूरी करता रहा है। लेकिन प्रदेश में पार्षदों की समस्या और मांगो को लेकर कोई संगठन नहीं है। ऐसे में नगर पालिका एक्ट में जब हमारे प्रमुख अधिकार को पंगु बनाया जाने का निर्णय लिया जाना है। हम सभी को मिलकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अविश्वास प्रस्ताव के संशोधन के विरुद्ध आवाज बुलंद करना चाहिए। इसके मध्य प्रदेश पार्षद महासंघ का गठन किया जाना अनिवार्य है। इस क्रांतिकारी पहल में आपका सक्रिय योगदान अनिवार्य है। प्रदेश स्तरीय पार्षद महासंघ के संदर्भ में चर्चा के बाद एक बार पुनः बैठक के पश्चात मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के पार्षदों से चर्चा करके मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मिलकर पार्षदों के हित हाधिकार के हनन की रक्षा करने, एवं नगर पालिका अधिनियम 1961 में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधन को रोकने के मांग करना है। बैठक में नगर परिषद खिड़कियां, सिराली, छनेरा, पंधाना आदि नगर परिषद के पार्षद मौजूद थे।
मेराज खान, पायल कुशवाह, सुधा जितेंद्र मालवीय, संतोष गौर, इसाक दिदावत, जितेंद्र सिंह ठाकुर, अनुराधा सोमानी, विक्रम सिंह राजपूत, शिवदास गुर्जर, रेखा बांके, आकाश यादव, गब्बू प्रजापति, छमा श्याम बच्चानियां, बहादुर राजपूत, राहुल शाह, हयात पटेल, कालूराम सेजकर, भागवत सिंह राजपूत, माधवी गुप्ता, खलील खान, भूषण चंदेल, आदि पार्षदगण मौजूद थे।
बैठक : एजेंडा 
1.  जैसा कि आप सभी जानते है कि प्रदेश सरकार एक वर्ष पहले नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43(क) जिसमें महापौर, नपा और नप अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का अधिकार पार्षदों को दो वर्ष में था। 
2. लेकिन गत वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा इस नप एक्ट 1961 की धारा 43(क) में संशोधन कर 43(ए) के तहत यह अवधि 03 वर्ष कर दी गई। 
3. पिछले दिनों समाचार पत्रों और नगरीय प्रशासन आवास विभाग के हवाले से आई सूचना में अध्यक्षों की मांग पर यह अवधि 4.5 साल की जाना प्रस्तावित किया गया है।
4. एक ही कार्यकाल में अध्यक्षों के हितों के लिए 02 बार एक्ट में संशोधन पार्षदों के अधिकार के साथ कुठाराघात है। यही नहीं इससे नप अध्यक्ष और अधिक निरंकुश होकर कार्य करेंगे। 
5. इसी तारतम्य में आज बैठक बुलाई गई है। प्रदेश में जिला जनपद अध्यक्ष से लेकर सरपंचों और महापौर व नप अध्यक्षों का संगठन है। यह जनप्रतिनिधि शासन स्तर पर अपने हितों में मांग मनवाते रहे है। 
6. ऐसे में वार्ड की जनता के हितों और पार्षदों के अधिकार के लिए हम सभी प्रदेश भर ने एकत्र होना अनिवार्य है।
7. हम सभी जानते है कि प्रदेश 16 नगर निगम, 98 नगर पालिका और 264 नगर परिषद प्रमुख है । इनकी कुल संख्या 378 है। 
8. जबकि प्रदेश भर के निकायों में पार्षदों की संख्या लगभग 7 हजार है। हम सभी को एकजुट होकर शासन स्तर माननीय  मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री से भेंट कर अपने अधिकार की बात संयुक्त रूप से रखना है

बॉण्ड डॉक्टर्स की कार्यस्थल में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

विधिवत दायित्वों का निर्वहन करने वाले बांड चिकित्सकों को मिलेगी ऑनलाइन एनओसी
भोपाल: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बॉण्ड अवधि पूर्ण करने वाले यूजी-पीजी बांड चिकित्सकों की वास्तविक सेवा उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जीपीएस इनेबल्ड ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली को सभी संस्थाओं में लागू किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सॉफ्टवेयर में ऐसी व्यवस्था हो कि जब एक वर्ष की अवधि (सॉफ्टवेयर गणना अनुसार) पूरी हो तभी एनओसी जारी हो जाये। उन्होंने विधिवत दायित्वों का निर्वहन करने वाले बांड चिकित्सकों को सहजता से ऑनलाइन एनओसी प्रदाय करने की व्यवस्था के निर्देश दिए। ऑफलाइन एनओसी की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त की जाए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल मंत्रालय भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा की।
    उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने यह भी कहा कि ‘सार्थक’ ऐप में ऐसे प्रावधान किए जायें जिससे संस्था के जियो-रेफरेंस्ड क्षेत्र में मौजूद होने पर ही उपस्थिति दर्ज हो। जिससे प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहेगी और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता भी सुनिश्चित होगी। बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप यादव, आयुक्त श्री तरुण राठी, एमडी एनएचएम डॉ. सलोनी सिडाना, संचालक स्वास्थ्य श्री दिनेश श्रीवास्तव, एमडी एमपीएसईडीसी श्री आशीष वशिष्ठ सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

भाऊ साहेब भुस्कुटे शासकीय महाविद्यालय, टिमरनी में "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों का शुभारंभ


हरदा/टिमरनी- भाऊ साहेब भुस्कुटे शासकीय महाविद्यालय, टिमरनी में उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के निर्देशानुसार "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के  सन्ग" अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ आज उत्साहपूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम  17 अगस्त 2025 तक आयोजित किए जा रहे हैं।
आज आयोजित तिरंगा रैली में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जे. के. जैन एवं जिला संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना  डॉ. अरुण कुमार सिकरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए तथा अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी को बधाई दी।
"हर घर तिरंगा" अभियान की संपूर्ण जानकारी नोडल अधिकारी डॉ. सुनीत काशिव द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर अब तक लगभग 150 विद्यार्थियों द्वारा अपनी सेल्फी अपलोड की जा चुकी है, जो छात्रों के उत्साह और देशभक्ति की भावना को दर्शाता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक मालाकार ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. संजीत सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और देशभक्ति के माहौल में तिरंगे के प्रति सम्मान एवं स्वच्छता का संदेश दिया।
आगामी कार्यक्रमों में पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें एनएसएस, एनसीसी, इको क्लब एवं महाविद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

Featured Post

भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा ने तीज महोत्सव आयोजित किया

खंडवा- भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा खंडवा द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया,साथ ही आने वाली 14 अगस्त को प्रस्तावित सिंध स्म...