गुरुवार, 31 जुलाई 2025

पेय जल समस्या व समाधान के लिए पानी समितियों ने की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला

खंडवा/खालवा- जल जीवन मिशन योजना में बनी ग्राम स्तरीय पानी एवं स्वच्छता  समितियों ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्य शाला में 12 ग्राम से 12  समितियो के अध्यक्ष सचिव व सदस्य  मिलाकर लगभग 160 महिला पुरुष भागीदार हुए।  कार्य शाला में समितियो 4 समूह बनाकर पानी की समस्याओं को सूचीबद्ध किया एव समस्या अनुसार समाधान पर भी व्यवथित कार्य योजना बनाई।

कार्यशाला में विशेष बात रही - पेय जल से जुड़ी समस्याओ जैसे पानी  की उपलब्धता, नल कनेक्शन में टोटी लगाना, जल कर वसूली, बिजली बिल, पाइप लाइन के वाल में खराबी,  ग्राम में पानी का स्तर, पानी टंकी की सफाई आदि के समाधान हेतु आर्थिक दंड, समुदाय को जागरूक करना, पानी टंकी की प्रति 4 माह में सफाई, जल कर वसूली बढ़ाना आदि समाधान पर समुदाय, पंचायत एव पानी विभाग सभी ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए समाधान निकाला।

कार्य शाला में पानी समितियो का छमता वर्धन करने हेतु आगा खान ग्राम समर्थन कार्य क्रम (भारत ) संस्था ने नुकड़ नाटक भी करवाया गया, कार्यशाला में पानी विभाग के अधिकारियों ने समितियो की समस्याओं को उचित तरीके के सुना एव समाधान बतायें। कार्य शाला में आगा खान संस्था ने उत्कृष्ट कार्य कर रहे 3 पानी स्थितियों, 3 वालमेन, 3 ग्राम पंचायत सरपंचो को प्रशंसा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 

इस पहल में खालवा रोशनी महिला मंडल ने भी सभी 12 ग्राम की ओरपानी समितियो की सराहना करते हुए प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया। कार्यशाला के दौरान आगा खान संस्था से परियोजना अधिकारी अनिल सिंह बघेल एव विजय सिंह राठौड़ ने समितियो द्वारा ग्राम स्तर पर किये जागरूकता कार्यक्रम,  जल कर यात्रा, एव प्रति माह जल चौपाल से हुए सामाजिक प्रकिया के परिणाम बताये वर्तमान में ग्राम गारबैड़ी , चुनाखाल, धवाड़ी,  उदियापुर माल, लखोरा, हसनपुरा आदि ग्राम में बहुत ही उत्क्रष्ट रूप से पानी समितियो के प्रयास से सुचारू रूप से जल जीवन मिशन योजना का संचालन हो रहा है।

जल चौपाल का महत्व - पानी समितियो ने बताया आगा खान संस्था दुवारा  जल चौपाल प्रणाली के बारे में बताया जिसे पानी समितियो ने प्रतिमाह ग्राम स्तर पर किया जा रहा जिससे समुदाय में जलकर के आवक एव जावक राशि के बारे में ग्राम से सभी परिवारों को बताया जाता है जल चौपाल में ग्राम के कोई भी परिवार पानी समिति एव पंचायत से पानी कर का हिसाब पूछ सकता है एवं अपनी पानी से सम्बंधित समस्या बता सके ऐसी व्यवस्था है।

कार्यशाला में संस्था से रानू तंवर, मनोज पटेल, विककी सराठे, पुरेन्दू सिंह, तमन्ना वर्मा एव सवति कोकाडे एव खालवा रोशनी महिला मंडल से उषा ठहरे एव सदस्य उपस्थित रहे साथ ही पानी विभाग रोहित माहेश्वरी एव छोटेलाल मंडलोई, विनोद पटेल उपस्थित रहे एव योजना संबधित जानकारी दी गई। संचालन रानू तंवर एव मनोज पटेल ने किया।

Featured Post

पेय जल समस्या व समाधान के लिए पानी समितियों ने की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला

खंडवा/खालवा- जल जीवन मिशन योजना में बनी ग्राम स्तरीय पानी एवं स्वच्छता  समितियों ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्य शाला में...