भोपाल: यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्हीं भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार भी प्रदेश में टॉप करने वाली बेटियों को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रदान की गई। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का कार्यक्रम आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया है। मध्यप्रदेश के सीएम सीएम डॉ मोहन यादव प्रदेश और जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित किया।
वहीँ मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। मंत्री विश्वास सारंग से IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने चर्चा की। मंत्री विश्वास सारंग ने IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे के सवालों का बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया।
बादशाह नगर निवासी दिलीप रेवतानी की बिटिया महक पढ़ाई के साथ साथ अन्य सामाजिक सरोकारों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करती आई है।
उल्लेखनीय हैं कि खंडवा स्थित बैंस स्कूल की छात्रा महक ने हाल ही में कक्षा 12 वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में 95.5%अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा आज भोपाल में IBC 24 स्वर्ण शारदा छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर समाज में हर्ष व्याप्त है। सिंधी समाज के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, उपाध्यक्ष मोहन दीवानसेवा निवृत प्राचार्य घनश्यांदास रेवतानी, लालचंद रेवतानी, प्रवक्ता कमल नागपाल सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सहयोगी सदस्यों ने महक को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
साभार: IBC24