खण्डवा- हमारे समाज की, हमारे परिवेश की जरूरतें पहचानें और उस दिशा में काम करे, यदि हम ऐसा कर पाते हैं तो सही मायने में यही समाज सेवा है। ऐसी समाजसेवा का बीड़ा उठाने वाले जेपीबी रक्तदान समूह के सदस्य एवं जय महाराणा रक्तदान समूह के अध्यक्ष शैलू मंडलाई को इंटरनेशनल कल्चर एथलेटिक प्रोमोशन एसोसिएशन साउथ कोरिया के चेयरमैन उम क्वांग हु द्वारा भारत का अम्बेसेडर बनाया गया है। समाज सेवा के प्रति रुझान होने के कारण शैलू मंडलाई जरूरतमंद को प्रारंभ से ही रक्तदान करते आ रहे हैं। 46 किलोग्राम वजन में 50 बार रक्तदान कर चुके हैं। जो अपने आप में एक रिकार्ड है। परिवार सहित देहदान करने की प्रतिज्ञा भी की गई है। रक्तमित्र शैलू मंडलोई ने कोरोना महामारी के बीच कोरोना योद्धा बनकर लाकडाउन 2020 में 1200 से अधिक लोगों को प्रेरित कर शहर व गांवों में संस्थाओं के युवाओं को जागरूक कर रक्त जुटाया। साथ ही सभी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया है। जो रक्त रक्तदान शिविर में इकट्ठा किया जाता है वो रक्त थेलेसीमिया बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं, केंसर मरीज एड्स, किडनी डालेसिस के उपयोग में लाया गया और यही सेवाएं ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए 2021 में भी सतत सेवाएं जारी है जिससे किसी को खून की कमी ना हो सके। दुनिया की कम से कम 35 संस्थाओं के साथ जुड़े मंडलोई को संस्थाओं के द्वारा इनकी समाजसेवा को देखते सम्मानित भी किया जा चुका है। साथ ही भारत देश के अन्य राज्य सहित खण्डवा जिले में भी संस्थाओं के द्वारा सम्मान प्राप्त कर चुके है। श्री मंडलोई ने कहा कि इस कोरोना महामारी के बीच आज के समय में कोरोना मरीज को ठीक करने के लिए जो युवा कोरोना से ठीक हो गए है वो आगे आकर अपने रक्त (प्लाजमा) का दान जरूर करे जिससे कोरोना से गंभीर मरीज का जीवन बच सके । उसके परिवार में खुशियां आ सके। रक्तदान करने से सबसे ज्यादा फायदा स्वयं का होता है। इसमें व्यक्ति संपूर्ण नि:शुल्क जांचे होती है, नया ब्लड बनता है, हार्टअटैक, बीपी संबंधी बीमारियों का डर नहीं रहता।