रविवार, 21 सितंबर 2025

रीवा की बेटी आयुषी वर्मा की चमक, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने दी बधाई

भोपाल - प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियों ने एक बार फिर मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा की होनहार बेटी आयुषी वर्मा को उनकी ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक बधाई दी।

उप मुख्यमंत्री पहुंचे निवास, किया सम्मान

श्री शुक्ल विशेष रूप से आयुषी वर्मा के निवास पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने आयुषी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आयुषी ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे रीवा और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

राष्ट्रीय स्तर पर की बड़ी उपलब्धि

रीवा की आयुषी वर्मा ने एसएससीडब्ल्यू (टेक्निकल) प्रवेश परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही उन्होंने यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा में 24वां स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है।

कठिन परिश्रम और लगन का नतीजा

आयुषी ने अपनी स्कूली शिक्षा रीवा से ही पूरी की और प्रारंभ से ही पढ़ाई में गहरी रुचि दिखाई। वह प्रतिदिन निर्धारित समय पर अनुशासित ढंग से पढ़ाई करती थीं। तकनीकी विषयों में उनकी पकड़ मजबूत रही, वहीं सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर्स पर भी उन्होंने विशेष ध्यान दिया। परिवार और शिक्षकों के सहयोग से उन्होंने कठिन परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया।

युवाओं के लिए प्रेरणा बनी आयुषी

आयुषी की इस सफलता ने प्रदेश के युवा विद्यार्थियों को नई दिशा और प्रेरणा दी है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आयुषी जैसे प्रतिभाशाली युवाओं के प्रयास से प्रदेश और देश का भविष्य और मजबूत होगा।

यह खबर शिक्षा और संघर्ष से सफलता पाने का उदाहरण है, जो हर विद्यार्थी को प्रेरित करती है कि कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

एमपी ट्रांसको का शहडोल डिवीजन प्रदेश का पहला ‘प्लास्टिक फ्री’ और पूर्ण सुरक्षा नियमों का पालन करने वाला डिवीजन

जबलपुर- मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (एमपी ट्रांसको) ने सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शहडोल डिवीजन प्रदेश का पहला डिवीजन बन गया है, जिसे आधिकारिक रूप से ‘प्लास्टिक फ्री’ घोषित किया गया है और जहां हर स्तर पर पूर्ण सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
चंद्रभान कुशवाहा के प्रयासों से मिली सफलता
इस उपलब्धि के पीछे कार्यपालन अभियंता श्री चंद्रभान कुशवाहा की सतत मेहनत और कठोर निगरानी को प्रमुख कारण माना जा रहा है। उनके निर्देशन में डिवीजन ने सुरक्षा और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, जिससे शहडोल डिवीजन ने प्रदेशभर में एक नई मिसाल कायम की।
सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन
शहडोल डिवीजन में हर अधिकारी और कर्मचारी को बिना हेलमेट एवं सुरक्षा उपकरणों के न तो परिसर और न ही सबस्टेशन यार्ड में प्रवेश की अनुमति है।
• कार से आने वालों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है।
• किसी भी आपातकालीन स्थिति में भी बिना सुरक्षा उपकरण प्रवेश की छूट नहीं है।
• नियम उल्लंघन करने वालों को तत्काल बाहर कर दिया जाता है।
इन कठोर नियमों से यह सुनिश्चित किया गया है कि परिसर में कार्य करने वाला प्रत्येक व्यक्ति शत-प्रतिशत सुरक्षित रहे।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम
सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
डिवीजन परिसर को पूरी तरह ‘प्लास्टिक फ्री ज़ोन’ घोषित किया गया है।
पॉलिथीन और प्लास्टिक बोतलों के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें परिसर से बाहर कर दिया जाता है।
जीरो एक्सीडेंट पॉलिसी का परिणाम
शहडोल डिवीजन की यह पहल एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी की जीरो एक्सीडेंट पॉलिसी और सुरक्षा व स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की नीति का हिस्सा है। इस कदम से न केवल कर्मचारी सुरक्षित रहेंगे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी समाज तक पहुंचेगा।
प्रदेश के अन्य डिवीजनों के लिए प्रेरणा
शहडोल डिवीजन का यह प्रयास प्रदेशभर के अन्य डिवीजनों के लिए प्रेरणादायी मॉडल है। इससे स्पष्ट संदेश गया है कि अनुशासन, कड़ी निगरानी और टीमवर्क से किसी भी संस्था को सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सकता है।

शनिवार, 20 सितंबर 2025

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने हरदा व बावड़िया पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की

हरदा- भारत सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को हरदा व बावड़िया पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। कृषि मंत्री श्री चौहान ने ग्राम बावड़िया में श्री राजेंद्र सिंह राजपूत के निवास पर पहुँचकर उनके पिता स्वर्गीय श्री दयाराम राजपूत एवं हरदा के श्री धरंजय इनानिया की माता स्वर्गीय भगवती बाई इनानिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, पूर्व विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने लगाया कदम का पौधा
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बावड़िया में संक्षिप्त प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, पूर्व विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत के साथ कदम का पौधा भी लगाया।

खंडवा में 22 सितंबर से यात्री बसों का विशेष चेकिंग अभियान शुरू

खंडवा- परिवहन विभाग द्वारा यात्री सुरक्षा और सड़क परिवहन नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए 22 सितंबर से जिले में यात्री बसों का विशेष चेकिंग अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान विशेष रूप से ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लेकर स्टेज कैरिज पर संचालित होने वाली बसों की गहन जांच की जाएगी। इसके अलावा जिले में संचालित सभी यात्री बसों को भी चेकिंग के दायरे में लाया जाएगा।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान यात्री बसों के वैध बीमा, फिटनेस प्रमाणपत्र, प्रदूषण प्रमाणपत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप आदि की जांच की जाएगी। साथ ही ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, बकाया मोटरयान कर और बिना परमिट चल रही बसों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमानुसार सभी बसों में व्हीकल लोकेशन एंड ट्रैकिंग डिवाइस और अग्निशमन यंत्र होना अनिवार्य है।
यदि किसी बस में आवश्यक सुविधाओं की कमी पाई जाती है या परमिट शर्तों का उल्लंघन होता है, तो संबंधित वाहन स्वामी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, नियमों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर बस का परमिट निरस्त करने का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा। टूरिस्ट यात्री बसों के लिए यह भी अनिवार्य होगा कि वे यात्रियों की सूची इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक दोनों रूपों में रखें।
इस विशेष अभियान का दायरा केवल यात्री बसों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था भी जांची जाएगी। बच्चों के सुरक्षित परिवहन के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार स्कूल बसों का निरीक्षण होगा। चेकिंग के दौरान यदि कोई वाहन चालक निर्धारित नियमों का पालन करता नहीं पाया गया, तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।

👉 यह अभियान जिले में यात्री सुरक्षा, स्वच्छ एवं अनुशासित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। विभाग का उद्देश्य है कि यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और मानक के अनुरूप परिवहन सेवाएं मिल सकें।

खंडवा रेलवे स्टेशन निरीक्षण: डीआरएम पुनीत अग्रवाल ने री-डेवलपमेंट और स्वच्छता व्यवस्थाओं का लिया जायजा

खंडवा- भुसावल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पुनीत अग्रवाल शुक्रवार को खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाओं और स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय रेल समिति सदस्य मनोज सोनी एवं सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने डीआरएम अग्रवाल से मुलाकात कर खंडवा स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्य से संबंधित डिजाइन और प्लानिंग की जानकारी जनप्रतिनिधियों व आम जनता को उपलब्ध कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों के सुझाव शामिल होने से स्टेशन का भविष्य और सुविधाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। इस पर डीआरएम अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से बैठक कर योजना साझा की जाएगी और आवश्यक सुझावों को योजना में शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर सीनियर डीसीएम अजय कुमार, सीनियर डिविजनल इंजीनियर पंकज धावरे, सीनियर डिविजनल इंजीनियर (नॉर्थ) पंचम जाटव, एईएन हरि ओम मीणा, टीआई आरपीएफ संजीव कुमार, स्टेशन मैनेजर अरविंद साहा, कमर्शियल इंस्पेक्टर एनके शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत डीआरएम अग्रवाल ने स्टेशन परिसर और ट्रेनों की स्वच्छता का भी गहन निरीक्षण किया। शाम 5:45 बजे उन्होंने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के पेंट्रीकार, एसी और स्लीपर कोचों का अवलोकन कर भोजन, सब्जियों और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की। पेंट्रीकार में करीब 10 मिनट रुककर उन्होंने सफाई, खानपान की गुणवत्ता और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। कुछ कमियों को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश भी दिए।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए डीआरएम अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर महात्मा गांधी जयंती तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में खंडवा पहुंचकर निरीक्षण किया गया है ताकि यात्रियों को बेहतर और स्वच्छ सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी बताया कि खंडवा रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट की तैयारी चल रही है और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
यह निरीक्षण दौरा न केवल खंडवा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को गति देने वाला साबित होगा, बल्कि यात्रियों को आधुनिक और स्वच्छ सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

त्यौहारों की सुरक्षा को लेकर खंडवा पुलिस प्रशासन सतर्क, पुलिस अधीक्षक ने की अपराध समीक्षा बैठक

खंडवा- आगामी नवदुर्गा एवं दशहरा उत्सव को शांति, सौहार्द और सुरक्षा के माहौल में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी विस्तृत बैठक आयोजित की। इस दौरान एएसपी श्री राजेश रघुवंशी, एएसपी श्री महेंद्र तारनेकर, सीएसपी श्री अभिनव कुमार बारंगे सहित जिले के सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी व विशेष शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
त्योहारों पर सुरक्षा के विशेष निर्देश
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पंडाल किसी भी विवादित स्थान पर न लगाए जाएँ तथा आयोजकों के साथ शांति समिति व मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर सभी धार्मिक आयोजनों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाए। दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, वॉलेंटियर्स, सुरक्षित विद्युत कनेक्शन एवं अग्नि सुरक्षा व्यवस्था अनिवार्य की गई है। विसर्जन स्थलों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और गोताखोरों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए।
सोशल मीडिया व ध्वनि नियंत्रण पर सख्ती
त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाह या भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने वालों पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई होगी। विसर्जन जुलूसों में आपत्तिजनक नारे व गानों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। डीजे व लाउडस्पीकर के लिए केवल अनुमति प्राप्त दो बॉक्स उपयोग करने की अनुमति रहेगी। गरबा पंडालों में परंपरागत गीतों व भजनों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।
जनता के लिए QR कोड सुविधा
गणेश उत्सव की तरह इस बार दुर्गा पंडालों पर भी QR कोड लगाए जाएंगे। आमजन इसमें अपनी समस्या लिखकर सीधे पुलिस तक पहुँचा सकेंगे, जिस पर तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘दुर्गावाहिनी’
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ‘दुर्गावाहिनी’ टीम का गठन किया गया है। यह टीम अपने प्रभारी के साथ प्रमुख पंडालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
अपराध समीक्षा व लंबित प्रकरणों का निराकरण
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों, चालानों, मर्ग प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही थानों में जप्त वाहनों एवं अवैध शराब के नष्टीकरण अभियान को भी तेज करने के आदेश जारी किए।
खंडवा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्यौहारों में परंपराओं एवं नियमों का पालन करें और प्रशासन को शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग दें।

विनोबा भावे सब स्टेशन के लिए दोहरी सप्लाई व्यवस्था के पहले चरण का कार्य नवरात्रि से पहले पूरा करें- एम.डी. सुनील तिवारी

जबलपुर- मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के 132 के व्ही विनोबा भावे सब स्टेशन के लिए दोहरी सप्लाई व्यवस्था के कार्य की स्थिति का औचक निरीक्षण एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने आज फील्ड में स्वयं किया।
इस दौरान, महत्वपूर्ण शटडाउन के तहत, पूरा औद्योगिक क्षेत्र रिछाई और आधारताल की विद्युत आपूर्ति प्रभावित थी। पिछले 20 दिनों से इस जटिल कार्य की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे प्रबंध संचालक ने ट्रांसको एवं आउटसोर्स कर्मियों के उत्साह और मनोबल को बढ़ाया। प्रबंध संचालक ने मुख्य अभियंता राजेश द्विवेदी को निर्देश दिए कि शेष जटिलतम कार्य का पहला चरण किसी भी कीमत पर अगले 48 घंटे में पूरा किया जाए, ताकि शहर में नवरात्रि से पहले विद्युत आपूर्ति की पुरानी व्यवस्था बहाल की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यक हो तो अन्य क्षेत्रों की मेंटेनेंस 
 टीमों को तुरंत बुलाया जाए और यह महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किया जाए।

विद्युत परिवार के अनिल शर्मा एम पी सी ए की अंपायर समिति में

जबलपुर- मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) में कार्यरत और मध्य प्रदेश के जाने-माने क्रिकेट अंपायर अनिल शर्मा को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतिष्ठित अंपायर समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. इस 3 सदस्यीय अंपायर समिति में एक सदस्य मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष होते हैं तथा दो पूर्व अंपायर मनोनीत किए जाते हैं. यह समिति मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित किये वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अंपायरों का चयन करेगी. इसके अलावा यह समिति विभिन्न मैचों के लिए अंपायरों की नियुक्ति, अंपायर को ग्रेडिंग देना और अंपायर के विरुद्ध की शिकायतों की जांच करने का भी काम करती है। उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाने के बाद पिछले अनेक वर्षों से अंपायरिंग के रूप में अनिल शर्मा ने प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशिष्ट अंपायरिंग कर अपना नाम स्थापित किया है। उल्लेखनीय है कि अनिल शर्मा 2007 से 2012 तक मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 19, अंडर 17 और अंडर 15 की चयन समिति के सदस्य भी रह चुके हैँ. शहर के लिए यह गौरव की बात है कि लगभग तीन दशक बाद मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की इतनी महत्वपूर्ण समिति में शहर के किसी अंपायर की नियुक्ति हुई है।
एम डी सुनील तिवारी ने दी बधाई
 मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने अनिल शर्मा की इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए इसे विद्युत परिवार और शहर के लिए गर्व का विषय बताया है।

शहरी क्षेत्र के अस्पतालों में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किया गया, 455 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा - "स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार" अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ. पी. जुगतावत ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार को रामेश्वर रोड स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से महिला हितग्राहियों की जाँच एवं उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुगतावत ने बताया कि इस शिविर में 455 हितग्राहियों की स्वास्थ्य की जाँच की गई। शिविर में महिला मरीजों की बीपी, शुगर, खून की जाँच, फेटी लिवर सहित सामान्य सर्दी बुखार आदि की जाँच भी की गई। साथ ही सर्वाइकल, स्तन कैंसर एवं ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग भी की गई। शिविर में नंदकुमार सिंह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के एच.ओ.डी. स्त्री रोग डॉ. निशा पंवार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा वार्ष्णेय, नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी डुडवे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शकुंतला मिश्रा द्वारा महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष काउंसलिंग की गई। इस दौरान शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पलता पंवार , डॉ. पूर्णिमा अहीरिया, डॉ. संजय वास्कले, डॉ. अंश गुप्ता के द्वारा भी सेवाएं दी गई। इस दौरा आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी भी बनाई गई।

मंत्री डॉ. शाह ने छात्रावास भवन का लोकार्पण और सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया

खंडवा- जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार को हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामनी गुर्जर में विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास और छात्र-छात्राओं की शिक्षा एवं सुविधा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में ग्राम जामनी गुर्जर में छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण किया गया।
कन्या शिक्षा परिसर तक बनेगा सीसी रोड
डॉ. शाह ने लगभग 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मुख्य मार्ग से कन्या शिक्षा परिसर तक सीमेन्ट कंक्रीट पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया। इस मार्ग के बनने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सहूलियत होगी तथा ग्रामीणों को भी बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी।
नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण
मंत्री डॉ. शाह ने 2.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीनियर कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण भी किया। इस भवन के निर्माण से छात्राओं को सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवास सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में ग्राम रजूर में कन्या शिक्षा परिसर के लिए सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।
छात्राओं की सुविधा हेतु नई पहल
अपने संबोधन में मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि छात्राओं की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सभी कन्या शिक्षा परिसरों में रोटी बनाने की मशीनें लगाई जा रही हैं। ढाई-ढाई लाख रुपये लागत की इन मशीनों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही सभी परिसरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि छात्राओं की परेशानी को देखते हुए छात्रावासों में लिफ्ट की भी व्यवस्था कराई जा रही है।
खेल सुविधाओं का विस्तार
डॉ. शाह ने जामनी गुर्जर कन्या शिक्षा परिसर में खेल मैदान तैयार करने, मैदान की फेंसिंग करवाने और छात्राओं को खेल सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं, इसलिए सरकार इस दिशा में भी गंभीरता से कार्य कर रही है।
उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अवसर
मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि हरसूद कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दो नई बसें उपलब्ध कराई गई हैं और शीघ्र ही दो और बसें भी दी जाएंगी। उन्होंने छात्राओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह भी घोषणा की कि अब छात्रावास में रह रही छात्राओं को परीक्षा में असफल होने पर भी एक वर्ष और वहीं रहने की अनुमति दी जाएगी। इससे उन्हें पुनः मेहनत कर परीक्षा पास करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि अगले वर्ष खंडवा में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 200 छात्र और 200 छात्राओं की क्षमता वाला नया छात्रावास भवन निर्मित कराया जाएगा। इस छात्रावास में रहकर विद्यार्थी नीट, जेईई, क्लैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
खेल परिसर का निर्माण
मंत्री डॉ. शाह ने यह भी जानकारी दी कि ग्राम सेल्दामाल में खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इस परिसर में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहाँ पर उच्च स्तरीय प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर सकें।
विद्यार्थियों को मिली साइकिलें
कार्यक्रम में मंत्री डॉ. शाह ने विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिलें वितरित कीं। जिन विद्यार्थियों को साइकिलें प्राप्त हुई उनमें राजकुमार, विकास, राधिका, नेहा, सुनंदा, संगीता, लक्ष्मी, वंदना, सुमित, आकाश, कौशल, रितिका और प्रिया शामिल हैं।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर एसडीएम श्री रमेश खतेडिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री डॉ. शाह द्वारा किए गए विकास कार्यों और घोषणाओं का स्वागत किया।

Featured Post

रीवा की बेटी आयुषी वर्मा की चमक, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने दी बधाई

भोपाल - प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियों ने एक बार फिर मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा की ...