खंडवा- जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार को हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामनी गुर्जर में विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास और छात्र-छात्राओं की शिक्षा एवं सुविधा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में ग्राम जामनी गुर्जर में छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण किया गया।
कन्या शिक्षा परिसर तक बनेगा सीसी रोड
डॉ. शाह ने लगभग 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मुख्य मार्ग से कन्या शिक्षा परिसर तक सीमेन्ट कंक्रीट पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया। इस मार्ग के बनने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सहूलियत होगी तथा ग्रामीणों को भी बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी।
नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण मंत्री डॉ. शाह ने 2.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीनियर कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण भी किया। इस भवन के निर्माण से छात्राओं को सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवास सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में ग्राम रजूर में कन्या शिक्षा परिसर के लिए सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।
छात्राओं की सुविधा हेतु नई पहल अपने संबोधन में मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि छात्राओं की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सभी कन्या शिक्षा परिसरों में रोटी बनाने की मशीनें लगाई जा रही हैं। ढाई-ढाई लाख रुपये लागत की इन मशीनों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही सभी परिसरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि छात्राओं की परेशानी को देखते हुए छात्रावासों में लिफ्ट की भी व्यवस्था कराई जा रही है।
डॉ. शाह ने जामनी गुर्जर कन्या शिक्षा परिसर में खेल मैदान तैयार करने, मैदान की फेंसिंग करवाने और छात्राओं को खेल सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं, इसलिए सरकार इस दिशा में भी गंभीरता से कार्य कर रही है।
उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अवसर
मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि हरसूद कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दो नई बसें उपलब्ध कराई गई हैं और शीघ्र ही दो और बसें भी दी जाएंगी। उन्होंने छात्राओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह भी घोषणा की कि अब छात्रावास में रह रही छात्राओं को परीक्षा में असफल होने पर भी एक वर्ष और वहीं रहने की अनुमति दी जाएगी। इससे उन्हें पुनः मेहनत कर परीक्षा पास करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि अगले वर्ष खंडवा में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 200 छात्र और 200 छात्राओं की क्षमता वाला नया छात्रावास भवन निर्मित कराया जाएगा। इस छात्रावास में रहकर विद्यार्थी नीट, जेईई, क्लैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
खेल परिसर का निर्माण
मंत्री डॉ. शाह ने यह भी जानकारी दी कि ग्राम सेल्दामाल में खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इस परिसर में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहाँ पर उच्च स्तरीय प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर सकें।
विद्यार्थियों को मिली साइकिलें कार्यक्रम में मंत्री डॉ. शाह ने विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिलें वितरित कीं। जिन विद्यार्थियों को साइकिलें प्राप्त हुई उनमें राजकुमार, विकास, राधिका, नेहा, सुनंदा, संगीता, लक्ष्मी, वंदना, सुमित, आकाश, कौशल, रितिका और प्रिया शामिल हैं।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर एसडीएम श्री रमेश खतेडिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री डॉ. शाह द्वारा किए गए विकास कार्यों और घोषणाओं का स्वागत किया।