शनिवार, 26 जुलाई 2025

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सिकल सेल परामर्श केन्द्र एवं पोषण मित्र केन्द्र का किया शुभारंभ

सिकल सेल एनीमिया के प्रबंधन के लिए एनएचएम, गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा और किरण सेवा संस्थान के मध्य एमओयू
भोपाल- उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा एवं पोषण आर्गेनिक किट उपलब्ध कराने में किरण सेवा संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल की उपस्थिति में किरण सेवा संस्थान, एनएचएम तथा गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा के मध्य एमओयू किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किरण सेवा संस्थान रीवा में सिकल सेल परामर्श एवं पोषण मित्र केन्द्र का शुभारंभ किया।
     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सिकल सेल को वर्ष 2030 तक प्रदेश से उन्मूलित किया जायेगा। रीवा जिले के साथ शहडोल जिले में भी किरण सेवा संस्थान ग्रामीण क्षेत्र तक सिकल सेल से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श व आर्गेनिक पोषण किट प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता का सेवा में शासन के साथ स्वयंसेवी संस्थाएँ भी आगे आयें। सिकल सेल रक्त में विकृतियों से होने वाली बीमारी है। इसका प्रकोप जनजातीय क्षेत्रों में अधिक होता है। सभी के समन्वित प्रयासों से इसका उन्मूलन किया जा सकेगा। 
 कार्यक्रम में डॉ. बीनू कुशवाहा ने बताया कि गांधी मेमोरियल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं में सिकल सेल के परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है। जेनेटिक लैब के प्रारंभ होने पर इसका संपूर्ण इलाज भी संभव हो जायेगा। कार्यक्रम में डॉ. अभय मिश्रा ने बताया कि किरण सेवा संस्थान द्वारा चिकित्सकों के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा साथ ही उन्हें शत-प्रतिशत आर्गेनिक किट भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर समाजसेवी श्री अतुल जैन ने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से सिकल से पीड़ित मरीजों की पहचान कर इलाज मिलेगा।

'सक्षम’ मास्टर ट्रेनर और जनशिक्षक रिफ्रेशर प्रशिक्षण सम्पन्न, शिक्षा में संवेदनशीलता और गुणवत्ता की ओर एक कदम

खालवा/खंडवा- खालवा में ‘सक्षम’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर और जनशिक्षक रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन जन शिक्षा केंद्र खालवा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य मास्टर ट्रेनर्स,जनशिक्षक को ‘सक्षम’ कार्यक्रम की नवीनतम जानकारियों से अवगत कराना, जीवन कौशल एवं सामाजिक मुद्दों जैसे सेक्स और जेंडर पर समग्र दृष्टिकोण विकसित करना तथा आगामी शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु उन्हें सशक्त बनाना रहा।
प्रशिक्षण की प्रमुख गतिविधियाँ:
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं प्रतिभागियों के स्वागत के साथ हुई। प्रशिक्षण में पंजीयन उपरांत रैपो बिल्डिंग गतिविधियों से आपसी संवाद और आत्मीयता का वातावरण निर्मित किया गया। इसके पश्चात मास्टर ट्रेनर्स,जन शिक्षक का Pre-Assessment किया गया, जिससे उनके वर्तमान ज्ञान स्तर की पहचान संभव हो सकी। कार्यक्रम का overview ब्लॉक मैनेजर हौसीलाल डोंगरे द्वारा दिया गया।
‘सक्षम’ कार्यक्रम की दो वर्षों की उपलब्धियों, प्रभाव और प्रेरक कहानियों पर एक संवादात्मक पुनरावलोकन सत्र आयोजित हुआ। जीवन कौशल सत्रों की संरचना, आवश्यक दक्षताओं की समझ तथा PCP पर गहन चर्चा की गई, साथ ही सत्र-5 का डेमो प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।
एक विशेष सत्र में सेक्स और जेंडर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए स्कूल स्तर पर जेंडर संवेदनशीलता को बढ़ाने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में मास्टर ट्रेनर्स,जन शिक्षक की आगामी भूमिका और शिक्षक प्रशिक्षण की रूपरेखा तय की गई।
प्रमुख उपलब्धियाँ:
मास्टर ट्रेनर्स, जन शिक्षक को 'सक्षम' कार्यक्रम की गहन एवं व्यावहारिक समझ प्राप्त हुई।
जीवन कौशल सत्रों के डिज़ाइन और क्रियान्वयन में स्पष्टता विकसित हुई।
PCP के उपयोग और उसकी उपयोगिता को लेकर व्यवहारिक समझ बनी। 
जेंडर जैसे संवेदनशील विषयों पर दृष्टिकोण व्यापक हुआ।
विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन:
कार्यक्रम में श्री महेश सावनेर (विकास खंड स्त्रोत समन्वयक) का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता और स्कूल स्तर पर सक्षम कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उपयोगी सुझाव साझा किए।
साथ ही, कार्यक्रम में खालवा ब्लॉक के मास्टर ट्रेनर – श्री विशाल बेस, यास्मीन शेख और जितेंद्र चौहान का सक्रिय सहयोग रहा, जिससे प्रशिक्षण और भी प्रभावी बन सका। 

Featured Post

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सिकल सेल परामर्श केन्द्र एवं पोषण मित्र केन्द्र का किया शुभारंभ

सिकल सेल एनीमिया के प्रबंधन के लिए एनएचएम, गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा और किरण सेवा संस्थान के मध्य एमओयू भोपाल- उप मुख्यमंत्री ...