रविवार, 17 अगस्त 2025

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने जन्मदिवस पर किया शिवपूजन, गौपूजन, जनपद पंचायत गंगेव में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

रीवा में विभिन्न स्थलों में हुआ जनसम्मान, जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने किया अभिनंदन
भोपाल:उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि कहा कि लोकतंत्र में जनता की सेवा ही सर्वोच्च धर्म है और उन्हें पिछले 21 वर्षों से लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बाणसागर बाँध की नहरों से विन्ध्य के विकास की नई इबारत लिखी गई है, वहीं पिछले दो दशकों में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। रीवा की जनपद पंचायत गंगेव में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के जन्मदिवस पर विशाल जनसमूह की उपस्थिति में भव्य समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने 6 करोड़ 10 लाख 60 हजार रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें जनपद पंचायत का नया भवन, अटल सभागार और अन्य विकास कार्य शामिल रहे। समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा के सौर ऊर्जा संयंत्र से दिल्ली की मेट्रो दौड़ रही है, शहर में फोरलेन सड़कें, फ्लाईओवर, रिवर फ्रंट और सुंदर तालाब बने हैं। मुकुंदपुर में सफेद बाघों की पुनर्स्थापना हुई है। आगामी अक्टूबर माह से रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली और इंदौर के लिए नियमित हवाई सेवाएँ प्रारंभ होंगी। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद का मोल केवल सेवा और विकास कार्यों के माध्यम से ही चुकाया जा सकता है। जनपद अध्यक्ष गंगेव श्री विकास तिवारी, विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, पूर्व विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी, श्री केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व महापौर श्री वीरेन्द्र गुप्ता और अनेक जनप्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं।समारोह में उप मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत हुआ। मनगवां से बाइक रैली के साथ उनका भव्य स्वागत कर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। सरपंच संघ, सचिव संघ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अभिनंदन किया।
ईको पार्क में शिवपूजन
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने जन्मदिवस के अवसर पर रीवा स्थित ईको पार्क के कुंडेश्वरनाथ शिव मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान शिव का दूध, गंगाजल और शुद्ध जल से अभिषेक कर पूजा की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व कल्याण की प्रार्थना की।
लक्ष्मणबाग गौशाला में गौपूजन और कन्यापूजन
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग मंदिर परिसर में विभिन्न देवताओं के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात गौशाला में गौमाता की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कन्यापूजन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गौमाता के लिए भंडारे का शुभारंभ करते हुए श्री शुक्ल ने उन्हें विभिन्न व्यंजन खिलाए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि लक्ष्मणबाग की पावन भूमि पर जन्मदिन मनाना उनके लिए परम सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि गौमाता और जनता के आशीर्वाद से उन्हें रीवा और विन्ध्य के विकास की शक्ति प्राप्त हुई है। उन्होंने गौसेवा और जनसेवा को जीवन का ध्येय बताया। इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने राजनीति में सदैव स्वच्छ छवि और विकास के संकल्प के साथ कार्य किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व महापौर श्री वीरेन्द्र गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएँ दीं।
प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्थान में सम्मान
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के जन्मदिवस पर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। संस्थान प्रमुख बहन ब्रम्हकुमारी निर्मला जी ने उन्हें अंगवस्त्र, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा केक खिलाकर शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि जन्मदिवस पर आध्यात्मिक चेतना केंद्र से आशीर्वाद मिलना उनके लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि ब्रम्हकुमारी संस्थान समाज को कठिन समय में आध्यात्मिक मार्गदर्शन देकर सही राह दिखाता है।

सद्भावना मंच पर जन्माष्टमी पर्व हुआ भक्तिमय गीतों का कार्यक्रम

खंडवा- सद्भावना मंच कार्यालय में संगीतमय वातावरण में भक्तिमय गीतों भजनों के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंच ने बताया कि इस अवसर पर सुनील सोमानी, राजेश खांडे, अशोक जैन, कैलाश शर्मा, अशोक पारवानी, एनके दवे, निर्मल मंगवानी, साईं भक्त महेश मुलचंदानी आदि गायकों ने भक्तिमय गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से वातावरण को कृष्णमय कर दिया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने सभी शहर वासियों को तथा देशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीश चौरे, गणेश भावसार, कमल नागपाल, जितेन्द्र, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा के साथ ही कई श्रोता मौजूद थे।

शनिवार, 16 अगस्त 2025

श्रीकृष्ण- बलराम की परंपरा को मानने वाले राष्ट्र को किसी टैरिफ से नहीं डराया जा सकता: डॉ श्रीराम परिहार


श्रीबलराम जयंती एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में हुआ आयोजन

खंडवा - भारत राष्ट्र की महानता को समझने के लिए सात जन्म भी कम है। जिस देश का किसान श्रीबलराम के आदर्श पद चिह्नों पर चलता हो और जिस देश की आत्मा की वाणी भगवान श्रीकृष्ण की श्रीमद्भगवद्गीता हो। ऐसे श्रीकृष्ण- बलराम की परंपरा को मानने वाले राष्ट्र को किसी टैरिफ से नहीं डराया जा सकता। उक्त विचार देश के मूर्धन्य ललित निबंधकार एवं पूर्व प्राचार्य डॉ श्रीराम परिहार ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस

Stephanie श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खंडवा खंडवा में बलराम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों में स्टाफ के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने अपने व्याख्यान माध्यम से श्रीबलराम एवं श्रीकृष्ण की लीलाओं की वर्तमान प्रासंगिकता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। श्रीबलराम जयंती कार्यक्रम का संचालन डॉ कुलदीप सिंह फरे ने किया।

 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह ने बताया कि युवा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय संस्कृति से परिचित कराने के लिए श्रीबलराम जयंती और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव का आयोजन महाविद्यालय में बड़े उत्साह से किया गया। 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी इकाई द्वारा सामुहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। निकिता कुंवादे, द्रौप्ता जलखरे, दुर्गानंद मेहर, विजयालक्ष्मी अंकले, प्राची, राधिका , करण देवधर, जीत पालवी, सुरलाल जमरे, पृथ्वीराज मार्को के सुंदर नृत्य ने सबका मन मोह लिया। राधा रानी के स्वरुप में सुसज्जित निकिता कुवादे एवं श्रीकृष्ण के स्वरुप में सुसज्जित विजयलक्ष्मी अंकले पूरे कार्यक्रम का प्रधान केंद्र बिंदु रही। श्रीकृष्ण के दर्शन पर आधृत संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अविनाश दुबे, प्रो पीके पाटिल, डॉ मनीषा सिंह ने उपस्थित सभा को संबोधित किया। श्रीकृष्ण के चरित्र पर व्याख्यान स्वयंसेवक हरिओम मासरे ने दिया। संगोष्ठी का समाहार करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन संस्था प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह ने दिया तथा युवाओं के लिए श्रीकृष्ण के दर्शन की शिक्षा के महत्व को विभिन्न दृष्टांतों के माध्यम से रोचक ढ़ंग से प्रतिपादित किया।

सद्भावना मंच कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर शान से फहराया गया तिरंगा झंडा

खंडवा- सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा मालीकुंआ स्थित मंच कार्यालय में आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर दो बार राष्ट्रपति पदक प्राप्त पूर्व डीएसपी आनंद सिंह तोमर की उपस्थिति में बड़ी शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन द्वारा सभी शहरवासियों तथा देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मिठाई का वितरण किया गया। वही इस मौके पर कराओके ट्रैक पर अनेक गायकों द्वारा देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देते हुए सभी के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत की गयी। इस मौके पर संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, अशोक जैन, कैलाश शर्मा, योगेश गुजराती,रजत सोहनी,ललित चौरे, बी डी सराफ, तिलोक चौधरी, एनके दवे, डॉ वीरेंद्र लाड, रजत सोहनी, निर्मल मंगवानी, डॉ एमएम कुरैशी, कमल नागपाल, मनीष गुप्ता, सुभाष मीणा, आशाराम ,कैलाश पटेल आदि उपस्थित थे।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रोशनी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

रोशनी- देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम के बीच एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, रोशनी में भी यह पर्व बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या सची चौधरी द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे, जिनमें छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविताएँ और रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए। विशेष रूप से विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों के बलिदान को जीवंत कर दिया और उपस्थित सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर प्राचार्या सची चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा –"स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा देता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और देशप्रेम को भी जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।"

समारोह में सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक मटकियों का चयन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस का यह समारोह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, रोशनी के लिए अविस्मरणीय रहा। विद्यार्थियों के उत्साह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।

Featured Post

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने जन्मदिवस पर किया शिवपूजन, गौपूजन, जनपद पंचायत गंगेव में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

रीवा में विभिन्न स्थलों में हुआ जनसम्मान, जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने किया अभिनंदन भोपाल:उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल न...