खंडवा- रक्षाबंधन पर्व पर पूरे दिन फूलों का तारों सा सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है, इस किशोर दा के गाये गीत के बीच बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। रक्षाबंधन पर्व पर एक अनोखा कार्यक्रम देश के महान गायक हरफनमौला कलाकार किशोर दाद की समाधि पर हुआ शाम 4:00 बजे वर्षा की रिमझिम के बीच किशोर दा के प्रेमी भाई एवं बहनें समाधि पर पहुंचे और अपने भाई स्वरूप किशोर दा को तिलक लगाकर राखी बांध मिठाई खिलाई श्रीफल भेंट किया गीत गुनगुनाकर राखी का पर्व मनाया। किशोर दा के प्रति ऐसी दीवानगी पहली बार रक्षाबंधन पर देखने को मिली। किशोर दा के प्रेमी नरेश बलवानी किशोर दा को बहुत चाहते हैं और कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने राजस्थान से किशोर दा की आदमकद प्रतिमा बुलाकर नगर निगम प्रशासन को सौंपी थी। महापौर अमृता अमर यादव की अनुमति से निगम प्रशासन द्वारा समाधि स्थल पर प्रतिमा स्थापित की गई। इस वर्ष किशोर दा का जन्मोत्सव गौरव दिवस के रूप में तीन दिनों तक शानदार तरीके से मनाया गया। और सभी संगीत और किशोर प्रेमियों ने दादा को याद किया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि किशोर प्रेमी नरेश बलवानी के मन में रक्षाबंधन पर्व को लेकर उत्साह नजर आया उन्हे इस बार लग रहा था कि रक्षाबंधन के दिन किशोर दादा की कलाई सुनी नहीं होनी चाहिए फिर उन्होंने सुबह एक बहन को बोला कि शाम को चार बजे किशोर दा की समाधि स्थल पर चलकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगे और किशोर दा को राखी बांधेंगे ठीक चार बजे ही ऐसी बारिश गिरी की मैंने सोचा कि बहन का आना मुश्किल लग रहा था अब मैं ही चलता हु। इतना विश्वास हो गया कि आज मन में संकल्प हे तो वह पूरा जरूर होगा यहां समाधि पर आकर देखा तो एक कार में सूरत का एक परिवार २भाई २ बहने समाधि स्थल पर मिले जो किशोर दा के प्रशंसक थे और समाधि और स्मारक और देखने आए थे, मैने बहनों से पूछा कि क्या आप किशोर दा को राखी बांधोगे। उन्होंने कहा रक्षाबंधन का पर्व है और ऐसा मौका कहां मिलेगा बहनों ने एक और जहां नरेश भाई को राखी बांधी वही नरेश भाई को कई किशोर के दीवानों ने जो राखी कोरियर से भेजी थी वह सभी सभी राखीयो को बहनों ने किशोर दा की कलाई पर बांधा नरेश भाई एक-एक किशोर प्रेमियों का नाम ले रहे थे यवतमाल से मिलन नंदा बहन समीर नैना मयूरी गर्ग देवांश गर्ग अज़ीरा गदीया और बहने किशोर दा को राखी बांध रही थी। पहली बार किशोर प्रेमी नरेश बलवानी के मन में आया की किशोर दा के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाना है जो सफल हुआ। किशोर प्रेमी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर गिरते पानी में नरेश बलवानी के साथ समाधि स्थल पर गुजरात से पधारी सविता दीदी, मीना बहन,संगीता बहन सूरत, डॉ विनया लातूर, संध्या बहन अहमदाबादसभी बहने शिष्यों की तरफ से गुरुदेव को कुंकुम का तिलक करके राखी बांधी श्री फल भेट किया लड्डू का प्रसाद खिलाया। उल्लेखनीय हैं की पड़ावा हनुमान मंदिर के सामने सुपर बाजार के मालिक नरेश बलवानी किशोर प्रेमी है और प्रति गुरुवार अपनी टीम और संगीत के इंस्ट्रूमेंट के साथ के साथ जाकर किशोर दा के गीत समाधि पर गुनगुनाते हैं।
ग्राम तक न्यूज़
ख़बरें ग्राम तक की....🌏
रविवार, 10 अगस्त 2025
हज़ार बिस्तर अस्पताल ग्वालियर में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया एनसीडी क्लीनिक का शुभारंभ, एनसीडी के समय से चिन्हांकन से गंभीर स्थितियों से होगा बचाव
भोपाल: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार की शाम जयारोग्य चिकित्सालय समूह के हज़ार बिस्तर अस्पताल में नॉन-कम्युनिकेबल डिज़ीज़ (एनसीडी) क्लीनिक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एनसीडी क्लीनिक गंभीर बीमारियों का समय रहते पता लगाने और उनका इलाज शुरू करने में सहायक होगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि बदलती जीवनशैली, खान-पान की गलत आदतें, तनाव और शारीरिक श्रम की कमी के कारण हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर, उच्च रक्तचाप और थायरॉइड जैसी एनसीडी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अक्सर इन बीमारियों का देर से पता चलने पर ये जानलेवा साबित होती हैं। इसी समस्या को देखते हुए एम्स भोपाल के बाद अब जयारोग्य अस्पताल समूह में यह विशेष क्लीनिक शुरू किया गया है।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. धाकड़ ने बताया कि यह क्लीनिक कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अधीन संचालित होगा। इसका उद्देश्य प्रदेश में बढ़ते एनसीडी मामलों पर नियंत्रण करना है। यहां मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और आवश्यकतानुसार उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। एनसीडी क्लीनिक को भविष्य में टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड की सुविधा से भी जोड़ा जाएगा, ताकि मरीजों का डेटा सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध रहे।
एनसीडी क्लीनिक में हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर, थायरॉइड और उच्च रक्तचाप जैसे रोगों का शुरुआती चरण में पता लगाकर समय पर इलाज किया जाएगा। इससे स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी फेलियर जैसी गंभीर स्थितियों से बचाव संभव होगा। आम जनता को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के जांच व परामर्श की सुविधा मिलेगी और समय पर उपचार मिलने से समयपूर्व मौत के मामलों में कमी आएगी। जयारोग्य चिकित्सालय समूह के अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज बंसल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं यूजी व पीजी विद्यार्थी मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गोवर्धन में मलूकपीठाधीश्वर श्री राजेन्द्रदास जी महाराज का लिया आशीर्वाद
भोपाल: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल सपरिवार सुरश्याम गौशाला, गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने मलूकपीठाधीश्वर श्री राजेन्द्रदास जी महाराज का दिव्य आध्यात्मिक सान्निध्य प्राप्त किया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि महाराज जी के परम पावन सान्निध्य में बिताया गया प्रत्येक क्षण उनके जीवन की अमूल्य थाती है, जिसने उन्हें नव आध्यात्मिक चेतना से परिपूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि पूजनीय संत समाज की कृपा से वे लोकमंगल हेतु निरंतर कार्यरत हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सुरश्याम गौशाला में गौसेवा एवं धार्मिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और उपस्थित श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद किया।
"हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी
खंडवा- "हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान" के तहत खंडवा जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी है। इस अभियान के तहत जिले के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं की रैलियां आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं, बच्चों और ग्रामीणजनों को अभियान के तहत "स्वच्छता की शपथ" भी दिलाई जा रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया कि "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में "तिरंगा" थीम पर रंगोली बनाकर महिलाओं और बच्चों को अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा 15 अगस्त तिरंगा मेले, तिरंगा रैली, तिरंगा सेल्फी और स्वच्छता की शपथ जैसी गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जाएगा।
जबलपुर नगर के अहमद सिद्दीकी को कौशल और आत्मविश्वास के कारण मिला राष्ट्रपति से मिलने का अवसर
जबलपुर- शहर के होनहार छात्र मोहम्मद अहमद सिद्दीकी की असाधारण प्रतिभा की सराहना स्वयं भारत की राष्ट्रपति ने की है। कक्षा 5 के छात्र अहमद, जो ऊर्जा विभाग के मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) में कार्यरत प्रबंधक ( मानव संसाधन ) श्रीमती नुसरत अलताफ़ सिद्दीकी
के पुत्र हैं, को देशभर के चुनिंदा विद्यार्थियों के साथ विशेष शैक्षिक यात्रा के अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिलने का गौरव प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर देशभर से कई प्रतिभाशाली बच्चे भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति महोदया को सभी बच्चों के द्वारा राखी भेंट स्वरूप दी गई।
एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अहमद की मेहनत, समर्पण और प्रतिभा ने न केवल सिद्दीकी परिवार, बल्कि पूरे विद्युत परिवार को गर्व से भर दिया है।
शनिवार, 9 अगस्त 2025
याद-ए-तखल्लुस भोपाली का आयोजन आज
भोपाल : बज्म शाहिद भोपाली द्वारा आयोजित तखल्लुस भोपाली की स्मृति में "याद-ए-तखल्लुस" कार्यक्रम 10 अगस्त, रविवार को दोपहर 2 बजे दुर्रानी हॉल, कमला पार्क, भोपाल में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी बज्म के अध्यक्ष परवेज़ अख्तर ने एक बैठक में दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। रुचि रखने वाले लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
मालती सोनी के निधन उपरांत नेत्रदान, सक्षम संस्था व लायन्स नेत्रदान एवं देहदान समिति द्वारा 513 वा नेत्रदान
खण्डवा- लवकुश नगर निवासी 54 वर्षीय श्रीमती मालती अनिल सोनी के निधन उपरांत नेत्रदान किया गया।समिति संयोजक नारायण बाहेती ने बताया कि रक्षाबंधन दिवस को श्रीमती मालती सोनी का असायमिक देवलोकगमन हो गया। पति अनिल सोनी सोनी परिवार की सहमति से नेत्रदान व देहदान जनजागृति समिति द्वारा लायन्स क्लब खंडवा, सक्षम संस्था खण्डवा व एम के आई बैंक व लियो क्लब खण्डवा के सहयोग से समिति के नारायण बाहेती ,डॉ सोमिल जैन, नेत्र चिकित्सा सहायक प्रहलाद तिरोले ,घनश्याम वाधवा,अनिल बाहेती,राजीव मालवीय, राजीव शर्मा, डॉ राधेश्याम पटेल,सुनील जैन,गांधीप्रसाद गदले, सुरेन्द्रसिंह सोलंकी,रणवीर सिंह चावला , चंचल गुप्ता,राकेश मालवीय, लियो अर्पित बाहेती, सुमित परिहार ,शिवम जायसवाल के सहयोग से नेत्रदान प्रक्रिया पूर्ण की गई। समिति के सहयोग से यह 513 वा नेत्रदान संपन्न हुआ ।नेत्रदान पश्चात परिवारजनो को नेत्रदान आभार पत्र सौपा गया। इस अवसर पर देवेश कुमार भावसार, अजय खोसला,डॉ रेवारी व परिवार जन उपस्थित रहे।नेत्रदान में सिर्फ कार्निया निकाला जाता है।पूरी आंख नहीं निकाली जाती।जिससे चेहरा विभत्स नही होता।देह जिस स्थान पर हो टीम वहाँ पहुचकर नेत्रदान करती है।नेत्रदान व देहदान की जानकारी, घोषणा पत्र भरने के लिए समिति से कभी भी सम्पर्क किया जा सकता। समिति के सहयोग से 18 व्यक्तियों के निधन उपरांत देह मेडिकल कॉलेज को प्रदान की गईं।
सहकारी समितियाँ एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती है श्री कलेश
खण्डवा- अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकारिता विभाग खण्डवा एवं जिला सहकारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में खण्डवा जिले की दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला सहकारी संघ रामेश्वर रोड़ खण्डवा में किया गया। उप आयुक्त, सहकारिता श्री आर.एस. कलेश ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिनांक 19 जून 2024 को प्रस्ताव पारित कर वर्ष 2025 को द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया। जिसकी थीम सहकारी समितियाँ एक बेहतर विश्व का निर्माण करती है, रखा गया है। जो सहकारी समितियों के स्थाई वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है। सहकारी समितियाँ कई वैश्विक चुनौतियों पर काबू पाने के लिए आवश्यक समाधान प्रस्तुत करती है। इसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना भी है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2012 को प्रथम अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया था। जिसके द्वारा गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन और सामाजिक एकीकरण में सहकारी समितियों के योगदान को उजागर किया गया था। श्री कलेश ने कहा कि शासन द्वारा अगले पांच वर्षों में प्रत्येक पंचायत एवं गांव में पैक्स, डेयरी एवं मत्स्य पालन सहकारी समितियों की स्थापना की जावेगी। सहायक संचालक डॉ. ए.के. पटेरिया ने पशुओं पर होने वाली बीमारियों की रोकथाम, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि एवं विभाग की बहुपयोगी जानकारी विस्तार से बताई। कार्यशाला में पूर्व जिला प्रबंधक, अश्विन दुबे इन्दौर दुग्ध सहकारी शीतकेन्द्र खण्डवा ने कहा कि सहकारिता आज अपने पूर्ण यौवन पर होते हुये अपने लक्ष्यों के प्रति सजगतापूर्ण तरीकों से कार्य कर रही है। आपने कहा कि आपकी सजकता और ईमानदारी ही सहकारिता रूपी भवन की बुनियाद है। जिला प्रबंधक अविनाश झारिया ने कहा कि कुशल नेतृत्व एवं समुचित प्रबंधन तथा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने, पशुपालन, पशु आहार तथा विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं पर मार्गदर्शन दिया गया। जिला सहकारी संघ के प्रबंधक मेहताबसिंह भदौरिया ने बताया कि जिले के समस्त सहकारी संस्थाओं तथा उनके पदाधिकारियों में उत्साह तथा जागरूकता जगाने का हमारा यह प्रशिक्षण रूपी प्रयास हमेशा जारी रहेगा। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण राधामोहन विश्नोई, दिनेश गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी संघ के प्रबंधक मेहताबसिंह भदौरिया द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन गोविंदप्रसाद नागवंशी, सहकारी निरीक्षक द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 65 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
मंदिर निर्माण को लेकर दादाजी धूनी वाले मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न, आयोजित बैठक में सांसद विधायक भी वर्चुअल जुड़े
खंडवा- विगत 25 वर्षों से भी अधिक समय से दादाजी भक्तों की मांग थी कि दादाजी धाम पर भव्य संगमरमर का मंदिर बने। दादाजी की इच्छा एवं आशीर्वाद से मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और विगत दिनों दादाजी धाम पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, साधु संतो एव जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कन्याओं द्वारा मंदिर निर्माण का मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया देश के बड़े मंदिरों की तर्ज पर दादाजी धाम पर भव्य संगमरमर के मंदिर का निर्माण होगा जिसकी अनुमानित लागत 80 करोड रुपए है। मंदिर का नक्शा एवं डिजाइन बन चुका है। दादाजी धाम पर विगत दिनों सर्वे का कार्य भी पूर्ण हुआ है। संभावना है कि 3 वर्ष के अंदर दादाजी धाम पर मंदिर का निर्माण होगा जो पांचवा धाम कहलाएगा। हम देख रहे हैं कि मंदिर भूमि पूजन के साथ ही जिले में विकास कार्यो को भी गति मिली है। प्रतिमाह मंदिर को लेकर मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित की जाती है।जिसमें कई बिंदुओं पर विचार विमर्श और चर्चा होतीं है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दादाजी धूनी वाले मंदिर निर्माण समिति की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला और एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थें। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक श्रीमती कंचन तन्वे बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में आर्किटेक्ट द्वारा ‘‘व्हाइट मार्बल टेंपल केस स्टडी‘‘ संबंधी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री मुकेश तन्वे, श्री धर्मेंद्र बजाज, भरत झवर, गणेश कनाडे, राकेश बंसल, तपन डोंगरे, शांतनु दीक्षित सहित समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि इस माह के अंत में मंदिर निर्माण समिति की विस्तृत बैठक क्षेत्रीय सांसद, विधायक, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पुनः आयोजित की जाएगी, जिसमें मंदिर की संभावित डिजाइन, मंदिर की दीवारों और खंभों पर बनने वाले प्रतीक चिन्ह तथा मंदिर के नए भवन में की जाने वाली नक्काशी पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
सनातनी परंपरा निभाते हुए ब्रह्माकुमारीज ने 600 कैदियों को बाँधी राखी, जेल कैदियों के अंतर्मन में आध्यात्मिक ज्ञान देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया
खंडवा- ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश फैलाने वाला एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस दौरान ब्रह्माकुमारी शक्ति दीदी ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता को रक्षा सूत्र बांधा। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को रक्षा सूत्र बांधा साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर, डॉक्टर जुगतावत, थाना प्रभारीयों और पुलिस कर्मियों को भी राखी बाँधी गई।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि ब्रह्माकुमारीज की बहनों ने टंट्या मामा जिला जेल में पहुंचकर लगभग 600 कैदियों को राखी बाँधी। यह आयोजन न केवल राखी का पर्व था, बल्कि इसके माध्यम से प्रेम, विश्वास और आत्मिक भाईचारे का संदेश भी दिया गया।
ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने कार्यक्रम में उपस्थित कैदियों को संबोधित करते हुए कहा, "हम आत्मा हैं, शरीर नहीं। परमात्मा शिव हमारे सच्चे पिता हैं। रक्षाबंधन आत्मा की सुरक्षा और सशक्तिकरण का प्रतीक है।" इसके बाद कैदियों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया, प्रसादी दी गई और जीवन में सुधार की प्रतिज्ञा कराई गई। सुनील जैन ने बताया कि राखी बांधते समय कई कैदियों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने महसूस किया कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि एक ईश्वरीय परिवार का हिस्सा हैं।
जेल प्रशासन प्रभारी अदिति चतुर्वेदी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जेल के माहौल को सकारात्मक और शुद्ध बनाने में मदद करते हैं अदिति चतुर्वेदी ने सुरेखा दीदी से कहा कि ऐसे कार्यक्रम 15 दिन के अंदर आकर करवाते रहें ।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी, सुशीला दीदी, नीलू अग्रवाल, रूडमल अग्रवाल, सुनील तीर्थानी, पावन अरोड़ा सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured Post
किशोर दा के प्रति ऐसी दीवानगी पहली बार रक्षाबंधन पर्व पर देखने को मिली, बलवानी एवं सूरत से पधारी बहनों ने समाधि स्थल पर किशोर दा को बांधी राखी खिलाई मिठाई
खंडवा- रक्षाबंधन पर्व पर पूरे दिन फूलों का तारों सा सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है, इस किशोर दा के गाये गीत के बीच बहनो...
-
जनसमुदाय को उनके निवास के निकट स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के उदेश्य से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्...
-
खंडवा- गत रात्रि 12.25 बजे थाना हरसूद क्षेत्रान्तर्गत देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बांदरिया मे बैक वाटर नदी के पास...
-
खंडवा- गत दिनों थाना हरसूद पर पंकज पिता विष्णु रघुवंशी निवासी रेल्वे कालोनी चारखेडा ने सूचना दिया था कि एक अज्ञात महिला का शव बोरे में चार...